विज्ञापन

Jaisalmer: तेज धमाके से गूंजा जैसलमेर का यह इलाका, सेना ने बम को किया डिफ्यूज

Bomb defused in Jaisalmer by army: भारत-पाक सीमा के तनोट थाना क्षेत्र के खारिया गांव के इलाके में यह बम मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने गांव से दूर ले जाकर सुनसान इलाके में निस्तारण किया.

Jaisalmer: तेज धमाके से गूंजा जैसलमेर का यह इलाका, सेना ने बम को किया डिफ्यूज

Jaisalmer News: जैसलमेर का सीमावर्ती गांव खारिया बम के धमाके से गूंजा. आर्मी के कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया. इस दौरान सेना की बेटल एक्स डिवीजन के अधिकारी और जवान मौजूद रहे. भारत-पाक सीमा (India-Pakistan border) के तनोट थाना क्षेत्र के खारिया गांव के इलाके में यह बम मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने गांव से दूर ले जाकर सुनसान इलाके में निस्तारण किया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में जोर के धमाके की आवाज सुनाई दी. बम (Bomb) डिफ्यूज होने के बाद आस-पास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. 

23 अक्टूबर को चरवाहे को मिला बम

तनोट थाना प्रभारी ओमकरण ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने बम मिलने की सूचना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को दी थी. ग्रामीणों ने बताया था कि एक चरवाहे को सुनसान इलाके में एक जमीन की सतह पर एक वस्तु मिली है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह एक जीवित बम है. जिसके बाद बम को रेत से भरे बैग के साथ सुरक्षित करवाया गया और पहरा लगवाया गया था. बम निरोधक दस्ते को बम डिफ्यूज करने के लिए पत्र भेजा.

Latest and Breaking News on NDTV

सरहदी इलाके में अक्सर मिलते रहते हैं ऐसे बम

पहले सेना के जवानों ने बम को तारों के साथ जोड़ा. उसके बाद दूर रिमोट लगाकर बम को डिफ्यूज करने का काम किया गया. इस दौरान तेज धमाके के साथ बम उड़ा. हालांकि सेना ने मिट्टी के अंदर बम को सुरक्षित रखा था, ताकि बम के फटने के बाद कोई नुकसान ना हो. बताया जा रहा है कि सरहद के तनोट इलाके में मिला जीवित बम भारत- पाकिस्तान युद्ध के समय का हो सकता है. ऐसे कई बम सरहदी इलाके में लगातार मिलते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आया था पाक नागरिक, 7 दिन बाद बीएसएफ ने लिया ये एक्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close