India-Pak Border: श्रीगंगानगर जिले के करणपुर सेक्टर में भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने 7 दिन बाद पाकिस्तानी रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया. विभिन्न एजेंसियों की पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) से पूछताछ के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो उसे वापस भेज दिया गया. यह नागरिक 1 नवंबर को सीमा में घुस आया था. जिसके बाद बीएसएफ (BSF) ने पकड़ा और पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक उसने अपना अरशद बताया. इसने बताया कि वे चार भाई-बहन है, हालांकि वह बहनों के बारे में नहीं बता पाया. जबकि भाई का नाम वसीम बता रहा था. अक्सर पूछताछ के दौरान वह हवालात से बाहर निकल कर अपनी मां के पास जाने की बात कहता था.
मानसिक रूप से ठीक नहीं था यह नागरिक
एसपी गौरव यादव ने बताया कि करणपुर के नग्गी बॉर्डर पर 1 नवम्बर अलसुबह यह पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से भारतीय सीमा में गया था. बीएसएफ ने इसे पकड़ा और पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने इससे पूछताछ की. पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों की पूछताछ में इस नागरिक से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ना ही इसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद हुई.
पिछले कुछ समय से हेराइन की तस्करी में हुई है भारी बढ़ोतरी
ऐसे में 8वें दिन उसे पाकिस्तानी रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया. शुरुआत में इस नागरिक ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया तो जेआईसी (जॉइंट इंटेरोगेशन कमेटी) में भी पूछताछ की गई थी. दरअसल, पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने हर एंगल से जांच की और जब तस्सली हुई तो उसे वापिस पाकिस्तान भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः "तुम सबके जूली, तुम्हारे भजनलाल", नेता प्रतिपक्ष ने गाया गाना; वीडियो हुआ वायरल