पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं का जवान शहीद, 4 दिन पहले ही उधमपुर में हुई थी तैनाती

राजस्थान के झुंझुनूं से दुखद खबर सामने आई है. जहां भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान, मेहरादासी गांव निवासी मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शहीद हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शहीद जवान.

Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच दोनों देशों की तरफ से लगातार एक दूसरे के ऊपर हमले किए जा रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के झुंझुनूं से बड़ी खबर मिली है. जहां जिले के झुंझुनूं के मंडावा विधानसभा क्षेत्र के मेहरादासी गांव निवासी जवान सुरेंद्र कुमार मोगा शहीद हो गए है. जम्मू कश्मीर के उधमपुर के 39 विंग एयर बेस में तैनात मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार मोगा के शहीद होने की पुष्टि जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए है. 

Advertisement

कलेक्टर-एसपी पहुंचे शहीद के गांव

सूचना के बाद कलेक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी परिवार के लोगों से मिलने के लिए मेहरादासी गांव पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि सुरेंद्र कुमार करीब साढ़े 15 साल पहले सेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर भर्ती हुए थे. उनकी ड्यूटी बैंगलोर थी. वे परिवार के साथ बैंगलोर ही रहते थे.

Advertisement

वर्तमान में युद्ध जैसे हालात होने पर उन्हें बैंगलोर से उधमपुर चार दिन पहले ही बुलाया गया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों 11 साल की बेटी वर्तिका और सात साल के पुत्र दक्ष को गांव भेज दिया था. सुरेंद्र कुमार को शहादत कैसे मिली. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. 

Advertisement

10-11 दिन पहले ही गांव से वापिस लौटे थे

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कुमार करीब 10-11 दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर बैंगलोर वापिस ड्यूटी पर लौटे थे. उन्होंने गांव में नया मकान बनाया था. जिसका गृह प्रवेश कार्यक्रम अप्रैल महीने में था. इसके बाद वे वापिस ड्यूटी पर गए थे. तीन बहनों के बीच सुरेंद्र कुमार अकेले भाई थे. तीनों बहनें बड़ी है. पिता शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ से रिटायर थे. जिनका निधन भी कुछ साल पहले हो गया था. 

2010 में सेना में हुए थे भर्ती

सुरेंद्र कुमार की पढाई झुंझुनूं में राजस्थान पब्लिक स्कूल और जीआर पब्लिक स्कूल में हुई. जबकि बीएससी उन्होंने मोरारका कॉलेज से की थी. वह सेना में 1 जनवरी 2010 को भर्ती हुए थे. सुरेंद्र कुमार की शहादत की सूचना पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. इधर, कलेक्टर ने बताया कि सुरेंद्र कुमार के परिवार के साथ केंद्र और राज्य सरकार खड़ी है. सुरेंद्र कुमार की शहादत का पूरे जिले को दुख है.

यह भी पढ़ें- Barmer Red Alert: 'बाड़मेर शहर की यात्रा न करें', रेड अलर्ट के बाद कलेक्टर टीना डाबी ने की लोगों से अपील