विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2025

Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर CM भजनलाल ने किया महिलाओं का सम्मान, कहा- नारी का सम्मान ही समाज की पहचान

Rajasthan:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने महिलाओं के योगदान की सराहना की. उन्होंने राज्य में महिलाओं की प्रगति पर भी अपने विचार व्यक्त किए.

Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर CM भजनलाल ने किया महिलाओं का सम्मान, कहा- नारी का सम्मान ही समाज की पहचान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा
Social Media X

Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने महिलाओं के योगदान की सराहना की. कार्यक्रम में प्रदेश भर से आई महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में महिलाओं की प्रगति पर अपने विचार व्यक्त किए.

पीढ़ियों को संस्कारवान और सशक्त बनाती है महिलाएं - सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं राजस्थान की अपनी बहनों को इस दिन की बधाई देता हूं. हर क्षेत्र में महिलाओं की शानदार उपलब्धियां हमें गौरवान्वित करती हैं. राजनीति हो, खेल हो या स्वास्थ्य हर क्षेत्र में महिलाएं देश को गौरवान्वित कर रही हैं. नारी का त्याग, प्रेम, धैर्य, शील और संवेदनशीलता ही उसकी पहचान है.शास्त्रों में भी कहा गया है कि जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं. पीढ़ियों को संस्कारवान और सशक्त बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. हर बच्चे के लिए उसकी मां ही उसकी पहली गुरु मानी जाती है. हमारी संस्कृति में हमेशा से ही महिलाओं का सम्मान किया जाता रहा है.

बजट में महिलाओं का विशेष ख्याल- डिप्टी सीएम दीया कुमारी

महिला दिवस के अवसर पर सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं. उनकी मौजूदगी लगातार महिलाओं को नारी शक्ति का अहसास करा रही थी. डिप्टी सीएम ने सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा महिलाओं के लिए कहे गए गर्व भरे शब्दों के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. बजट में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया गया है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ा रही है.

प्रदेश की नारी शक्ति को सीएम ने किया नमन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएम भजनलाल ने अपने भाषण से पहले प्रदेश की नारी शक्ति को सम्मानित किया. जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्यमंत्री मंजू वाघमारे, भाजपा जयपुर सांसद मंजू शर्मा, ग्रेटर जैयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख जयपुर रमा चोपड़ा सहित प्रदेश की महिला जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश की नारी शक्ति को नमन किया.

यह भी पढ़ें: Women's Day Special: राजस्थान का वो बैंक जिसका सिर्फ महिलाएं करती हैं संचालन, खाते भी सिर्फ महिलाओं के

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close