विज्ञापन

Women’s Day Special: राजस्थान का वो बैंक जिसका सिर्फ महिलाएं करती हैं संचालन, खाते भी सिर्फ महिलाओं के

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में महिलाओं के लिए पहला मिनी बैंक खोला गया है, जिसे गांव की दो महिलाएं ही चला रही हैं. इस बैंक का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

Women’s Day Special: राजस्थान का वो बैंक जिसका सिर्फ महिलाएं करती हैं संचालन, खाते भी सिर्फ महिलाओं के
बैंक का संचालन करती महिला कर्मचारी

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के छोटे से गांव बरबोदनिया में राज्य का पहला मिनी बैंक है जो महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है. इस बैंक को गांव की ही दो महिलाएं चलाती हैं.  यह सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत है. इस बैंक में महिलाओं के 1700 से अधिक खाते हैं. इसका सालाना टर्नओवर भी 2 करोड़ से अधिक है.  करीब दो दशक से यह मिनी बैंक महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है.

बैंक में पुरुष के लिए नहीं है कोई काम

जिले का यह पहला मिनी बैंक जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बरबोदनिया ग्राम पंचायत में स्थित है, जहां सारी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालती हैं. यहां कैशियर, मैनेजर, अध्यक्ष के पदों पर महिलाएं ही कार्यरत हैं. इस बैंक में पुरुषों के लिए कोई काम नहीं है. समिति सदस्यों और खातों में पुरुषों का नाम नहीं है. इसी कारण इसे मिनी महिला बैंक के नाम से जाना जाता है. महिला मिनी बैंक की स्थापना 28 जनवरी 2002 को हुई थी. यह देश का दूसरा और राजस्थान व आदिवासी क्षेत्र का पहला महिला मिनी बैंक है.

यूं मिली प्रेरणा

 महिला मिनी बैंक में  मैनेजर  के तौर पर सीमा भगत और कैशियर के रूप में गजरा एकोत  शुरू से ही अपनी सेवाएं दे रही हैं.वे बताती हैं कि उन्होंने टामटिया लैंप्स के मैनेजर सोहनलाल सेवक की प्रेरणा से 2001 में महिला बचत समूह की शुरुआत की थी. करीब छह महीने तक समूह चलाने के बाद 28 जनवरी 2002 इसे महिला मिनी बैंक के रूप में पंजीकृत किया गया। तब से यह सिलसिला जारी है.

डूंगरपुर का पहला महिला मिनी बैंक

डूंगरपुर का पहला महिला मिनी बैंक
Photo Credit: NDTV

बैंक में महिलाओं के 1700 से अधिक खाते

वर्तमान में बैंक की महिला समिति में 281 सदस्य हैं. समिति की अध्यक्ष शांतिदेवी पुंजोत हैं. वर्तमान में बैंक में 642 बचत खाते, 666 आरडी खाते और 429 एफडी खाते संचालित किए जा रहे हैं. महिला मिनी बैंक द्वारा अब तक 213 महिलाओं को 40 लाख 45 हजार रुपए का ऋण दिया जा चुका है. बैंक की कुल जमा राशि 2 करोड़ रुपए है. औसत मासिक टर्नओवर 20 लाख रुपए है. बैंक का अपना भवन है, जहां से इसका संचालन किया जा रहा है.

महिलाओं को बना रहा है आत्मनिर्भर

बहरहाल, डूंगरपुर जिले के बरबोदनिया गांव का यह महिला बैंक न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद कर रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रहा है. यह एक अनूठी मिसाल है जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है.

यह भी पढ़ें: 'सशक्त महिला ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करती है', राजस्थान के नेताओं ने इस अंदाज में दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close