विज्ञापन

IPL 2025: रोहित-सूर्या की जोड़ी ने मचाया धमाल,  मुंबई ने 9 विकेट से दी चेन्नई को मात 

मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे रोहित शर्मा और सूर्या की जोड़ी ने बड़ी आसानी ने हासिल कर लिया.

IPL 2025: रोहित-सूर्या की जोड़ी ने मचाया धमाल,  मुंबई ने 9 विकेट से दी चेन्नई को मात 
प्रतीकात्मक तस्वीर

MI vs CSK: IPL 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs MI) के बीच खेला गया. टीम ने रविवार को एक बार फिर वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी. मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित-सूर्या के अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

मुंबई 6वें तो चेन्नई 10वें पायदान पर

सीएसके (CSK) ने 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था. मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 6वें स्थान पर पहुंच गई है और CSK एक और हार के साथ सबसे निचले स्थान (10वें) पायदान पर ही है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने इस मैच को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई. रोहित ने 45 गेंदों में 76 और सूर्यकुमार ने 30 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी

शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार

ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्‍थान रॉयल्‍स की हार पर कप्‍तान र‍ियान पराग का छलका दर्द, बोले- नहीं पता कि हमने क्या गलत किया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close