
yotirling Yatra: रेलवे पीएसयू आईआरसीटीसी 'सप्त ज्योतिर्लिंग यात्रा' के लिए स्पेशल ट्रेन संचालन के लिए टूर पैकेज आयोजित किया गया है. IRCTC के एजीएम टूरिज्म योगेंद्र गुर्जर ने मीडिया को बताया कि IRCTC 7 ज्योतिर्लिंग के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इससे श्रद्धालु और सीनियर सिटीजन सातों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे.
यात्रियों को नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद उन्हें द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे.
इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट कैटेगरी में यात्रा
23 हजार से 44 हजार रुपए तक किराया होगा. ट्रेन में एसी-नॉन एसी कोच, किचन आदि की सुविधा होगी. यात्रा इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट कैटेगिरी में कराई जाएगी. इकोनॉमी कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 23,560 रुपए रखा गया है.
33 हजार से 44 हजार रुपए तक है किराया
जिसमें नॉन एसी कोच, नॉन एसी स्टे, और नॉन एसी बस की व्यवस्था रहेगी. इसी प्रकार स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 33,535 रुपए होगा, जिसमें एसी ट्रेन, नॉन एसी स्टे और बस की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट कैटेगरी का किराया 44,250 रुपए होगा. इसमें एसी ट्रेन, स्टे और बस की सुविधा दी जाएगी.
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा
इसके अलावा किराए में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय और पीएसयू कर्मचारी द्वारा एलटीसी के जरिए भी यात्रा की जा सकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास में सेकंड एसी में 52, थर्ड एसी में 70 और स्लीपर क्लास में 640 यात्री सफर कर सकेंगे. टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और आईआरसीटीसी के जयपुर स्थित सैजनल ऑफिस में ऑफलाइन कराई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा थप्पड़कांड मामले में सरकार ने कोर्ट में दिया जवाब, जानें जांच पर क्या कहा