Khatushyam ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्याम जी मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ उमरने वाली है. नए साल के साथ ही यहां श्रद्धालुओं का तांता लगने वाला है. ऐसे में यहां विशेष व्यवस्था की जा रही है. खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नववर्ष के अवसर पर रींगस रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल द्वारा खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं को नई और स्पेशल ट्रेन की सुविधा देने की तैयारी कर रही है.
यात्रियों की सुविधा के लिए 10 नई ट्रेनों सहित 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा टिकट सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं. इसके अतिरिक्त स्टेशन पर स्वच्छता एवं सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए.
खाटूश्याम श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या है तैयारी
- रींगस रेलवे स्टेशन से सभी दिशाओं में लगभग 24 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.
- आरपीएफ,जीआरपी व सुरक्षा सखी एवं वाणिज्यिक विभागों के 110 कर्मियों की अतिरिक्त मैनपावर तैनात की गई है.
- 10 टिकट काउंटर और 2 मोबाइल यूटीएस चौबीसों घंटे संचालित किए जा रहे हैं.
- नववर्ष पर निगरानी के लिए अधिकारी स्तर पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जाएगी. जिसमे मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर रींगस रेलवे स्टेशन पर चौबीसों घंटे यात्री आवागमन एवं गाडियों के संचालन के लिए मौजूद रहेंगे.
- मंडल कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे डीआरएम,एडीआरएम, सीनियर डीएससी/आरपीएफ व अन्य अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखेंगे.
- स्टेशन परिसर की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
- मेला शेल्टर का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है और तीर्थयात्रियों के उपयोग के लिए 3 शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं.
- रींगस स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए उचित बैरिकेडिंग की गई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में अंजान बीमारी ने ली 90 लोगों की जान, सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेखबर