
पुष्कर में इजरायल धर्मगुरु शिमशोन गोल्डस्टीन और उनकी पत्नी जेलदा गोल्डस्टीन के सान्निध्य में इजरायल हाउस में आठ दिवसीय सुखौत त्यौहार का आयोजन चल रहा है. इस दौरान सामूहिक पूजा-पाठ, सामूहिक भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह यहूदी पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है.
मिलजुल कर रहने का दिया संदेश
उन्होंने सभी को संदेश दिया कि “सभी मिलजुल कर रहें, एक-दूसरे की मदद करें, पुष्कर की पवित्रता बनाए रखें और अपने देश के प्रति सदा प्रेम रखें. ” गोल्डस्टीन ने कहा कि जीवन में सही राह पर बने रहने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ना और अच्छी शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है.

15 अक्टूबर को होगा सुखौत पर्व का समापन
इजरायली धर्मगुरु के अनुसार, आठ दिवसीय सुखौत पर्व कल औपचारिक रूप से समाप्त होगा, लेकिन दो दिन और पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 15 अक्टूबर को पूर्ण रूप से सुखौत त्यौहार का समापन किया जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुखौत पर्व को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. डीवाईएसपी दीपक शर्मा, थाना अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ और सीआईडी अधिकारी शक्ति सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. डीवाईएसपी दीपक शर्मा और विक्रम सिंह राठौड़ ने आकस्मिक निरीक्षण कर जवानों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए और 24 घंटे सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाए.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सक्रिय, जसूसों को कर रहा वेल ट्रेंड; इंटेलिजेंस ने किए कई खुलासे