प्रकृति को नजदीक से देखने की ललक क्या होती है, यह कोई इटली से 12 देशों के सफर पर निकले 27 वर्षीय युवक एंड्रिया से पूछे. पिछले छह माह में साइकिल से 11 हजार 500 किलोमीटर का सफर तय कर रविवार को झुंझुनू जिले के मंडावा पहुंचे. इटली निवासी एंड्रिया ने करीब 200 दिन पहले इटली से अपनी यात्रा शुरू की थी.
एंड्रिया ने बताया कि उसे अलग-अलग देशों की प्रकृति और संस्कृति को नजदीक से देखना पंसद है, इसलिए उसने भारत समेत 12 देशों को देखने के लिए साइकिल से भ्रमण करने का मन बनाया. अब तक स्लोवेनिया ,क्रोएशिया ,अल्बानिया, बुल्गारिया ,तुर्की ,जॉर्जिया ,आर्मेनिया, ईरान और पाकिस्तान होते हुए एंड्रिया भारत पहुंचे हैं.
एंड्रिया ने बताया कि वो जहां जाते हैं रहने खाने का इंतजाम स्थानीय लोगों द्वारा कर दिया जाता है. एंड्रिया अपने साथ स्लीपिंग बैग और टेंट लेकर चलते है. अगर कहीं सोने की व्यवस्था नहीं होती है तो वह पेट्रोल पंप या किसी अन्य जगहों पर अपना टेंट लगाकर सो जाते है और अगले दिन फिर अपने सफ़र पर निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें-Dua Lipa: राजस्थान टूर पर आई इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीरें