
Jaipur Accident News: राजस्थान के जयपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है. चौमूं में बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि एक महीने पहले भी चौमूं में स्कूल बस हादसा हुआ था, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को चौमूं के गोविंदगढ़ इलाके में स्कूल बस हादसा हुआ है. धोबलाई में सिंगोद रोड पर बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. हादसे के तुरंत बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जो बस हादसे का शिकार हुई है, वह गोविंदगढ़ के सोफिया स्कूल की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: बहरोड़ में बड़ा हादसा, संतुलन बिगड़ने से पलटी स्कूल बस, कई बच्चे हुए घायल
जयपुर से दिल्ली जा रही गैस से भरे टैंकर का हादसा, अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद मची अफरा-तफरी
VIDEO: फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, बाइक सवार दादा-पोते की मौत; CCTV में हादसा कैद