
Rajasthan: जयपुर शहर की यातायात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 12 मई से अजमेर रोड एलिवेटेड रोड के नवीनीकरण कार्य के चलते निर्माण नगर से द्रव्यवती नदी पुल (सोडाला) तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. इस दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा ताकि आमजन को कम से कम असुविधा हो.
एलिवेटेड रोड पर कार्य किया जाएगा
निर्माण नगर (अजमेर रोड) से संजय नगर, जयपुर आने वाली एलिवेटेड रोड पर कार्य किया जाएगा. इस दौरान निर्माण नगर से एलिवेटेड रोड होकर संजय नगर की ओर आने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. संजय नगर से श्याम नगर फ्लाईओवर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी मरम्मत का कार्य होगा. इस दौरान एलिवेटेड रोड से अजमेर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा. वाहनों को झारखंड मोड़ से पुरानी सड़क द्वारा हसनपुरा, PWD चौराहा होते हुए गंतव्य तक भेजा जाएगा.
🚧 अजमेर रोड एलिवेटेड पर ट्रैफिक डायवर्जन 🚧
— Traffic Police Jaipur (@jpr_traffic) May 11, 2025
12 मई 2025 से अजमेर पुलिया से श्याम नगर सब्ज़ी मंडी तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य शुरू होगा।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
आमजन से अपील है कि निर्धारित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। pic.twitter.com/QGkTsXKAGf
बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस तैनात
सोडाला ब्रिज से एलिवेटेड रोड के नीचे श्याम नगर फ्लाईओवर की ओर भी ट्रैफिक आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा.संबंधित स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग व स्टाफ तैनात किया जाएगा, ताकि यातायात सुचारू बना रहे.यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कार्य के दौरान चिन्हित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें. नवीनीकरण कार्य की समाप्ति तक यह ट्रैफिक प्लान प्रभावी रहेगा. ज़्यादा अपडेट और रूट बदलाव के लिए जयपुर यातायात पुलिस के सोशल मीडिया पेज देखें.
जयपुर से जसराज की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में सिलिकोसिस से तीन लोगों की मौत, दो गांवों में 70% लोग बीमारी की चपेट में