Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. झालरापाटन थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 16 जनवरी 2026 की रात को की गई.
वन तिराहा पर संदिग्ध पकड़ा गया
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस वन तिराहा झालरापाटन क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में रोका गया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 380 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई.
करीब 75 लाख की बताई जा रही कीमत
पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है. इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी को जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है.
आरोपी की पहचान
पुलिस ने मौके से अभियुक्त पूरीलाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोटड़ी थाना घाटोली क्षेत्र जिला झालावाड़ का निवासी बताया गया है. उसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
नेटवर्क की तलाश में पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी स्मैक कहां से लाया था और इसे किन लोगों तक पहुंचाने की तैयारी थी. मादक पदार्थों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- ज्योतिष में भाई की मौत का भय दिखाकर भांजी का रेप करता रहा मामा, हुआ गिरफ्तार