Ajmer Accident News: राजस्थान के अजमेर में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स में शरीक होने जा रही एक महिला जायरीन दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, हाईवे पर स्वास्तिक होटल के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया और महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है.
जयपुर के सोडाला की है महिला
मृतक महिला की पहचान 52 वर्षीय समीम बानो, निवासी हटवाड़ा रोड, सोडाला (जयपुर) के रूप में हुई है. समीम बानो अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अजमेर गरीब नवाज के उर्स में जियारत के लिए पैदल यात्रा कर रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
टक्कर मारने वाला पिकअप जब्त
सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में शामिल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, हादसे को लेकर पुलिस द्वारा पिकअप चालक से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में कथित 6 लाख की रिश्वत के साथ पकड़े गए हरियाणा के पुलिसकर्मी, ACB की बड़ी कार्रवाई
जयपुर में हिट एंड रन का मामला, पुलिस कांस्टेबल को कुचल कर चली गई ओवरस्पीड कार; युवक ने तोड़ा दम