विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन टैंकर और एक ट्रेलर की टक्कर से हड़कंप; बड़ा खतरा टला!

Rajasthan News: जयपुर के टोंक रोड को जोड़ने वाली सड़क पर तीन टैंकरों और एक ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि एक टैंकर पलट गया.

Rajasthan: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन टैंकर और एक ट्रेलर की टक्कर से हड़कंप; बड़ा खतरा टला!
Jaipur Horrific road accident

Jaipur Road Accident: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. टोंक रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर तीन टैंकरों और एक ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि एक टैंकर पलट गया और उसमें से केमिकल के रिसाव के कारण आग लग गई. हालांकि, गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया.

कैसे हुआ यह भयानक टकराव?

यह दुर्घटना टोंक रोड को आगरा से आने वाले मार्ग से जोड़ने वाले स्थान पर हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सबसे पहले एक ऑक्सीजन टैंकर ने सीमेंट के ट्रेलर को टक्कर मार दी. इसके तुरंत बाद, एक गैस टैंकर ने केमिकल से भरे दूसरे टैंकर को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद, केमिकल टैंकर के छह ब्लॉक में से एक ब्लॉक से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे तुरंत आग लग गई और लपटें उठने लगीं। वहीं, गैस टैंकर से भी ऑक्सीजन गैस का रिसाव शुरू हो गया. हादसे के तुरंत बाद सड़क पर करीब 200 फीट तक घना सफेद धुआं फैल गया, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) पूरी तरह से शून्य हो गई.

धुएं से उपजा भ्रम और दूसरी टक्कर

बताया जा रहा है कि एक टैंकर जब यू-टर्न ले रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और ऑक्सीजन गैस का रिसाव शुरू हो गया। घने सफेद धुएं के कारण, आगे से आ रहे सीमेंट ट्रेलर के चालक ने ट्रक रोकने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रहे केमिकल टैंकर का चालक कुछ भी देख नहीं पाया और उसने सीमेंट ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। इस दूसरी टक्कर में केमिकल टैंकर का चालक अपने केबिन में बुरी तरह फंस गया.

तत्काल राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही शिवदासपुरा थाना पुलिस और दमकल की 6 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया. पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक को सर्विस रोड की ओर डायवर्ट कर राहत कार्य शुरू कराया, ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके. केमिकल कंपनी को भी संपर्क करके घटना की सूचना दी गई.

बड़ा टला हादसा

इस पूरे हादसे में सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि ऑक्सीजन और केमिकल जैसे ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे टैंकरों की मौजूदगी के बावजूद कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close