विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

IPL 2025: जयपुर में आईपीएल मैच में राजस्थान की संस्कृति की भी दिखेगी झलक, लहरिया-पंचरंगा से होगी SMS स्टेडियम की सजावट

Rajasthan: युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने बताया कि इस स्टेडियम को राजस्थानी थीम पर तैयार किया जा रहा है.

IPL 2025: जयपुर में आईपीएल मैच में राजस्थान की संस्कृति की भी दिखेगी झलक, लहरिया-पंचरंगा से होगी SMS स्टेडियम की सजावट

SMS Stadium of Jaipur: आईपीएल- 2025 का आगाज कल 22 मार्च से होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इसके अगले ही दिन 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. यह मैच हैदराबाद में होगा. वहीं, जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम भी इस सीजन में मेजबानी के लिए तैयार है. एसएमएस स्टेडियम को इस बार खास तौर पर तैयार किया जा रहा है. इस मैदान पर पहला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. 

राजस्थान की विरासत से रूबरू होंगे क्रिकेट प्रशंसक

इस स्टेडियम को राजस्थानी थीम पर तैयार किया जा रहा है. युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने बताया, "स्टेडियम के अंदरूनी हिस्से में पारंपरिक लहरिया और पंचरंगा सजावट होगी, जो स्टेडियम में जीवंत स्थानीय स्पर्श से जोड़ेगी. उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के महत्व पर जोर दिया."

राजस्थान के रंगो को दर्शाएगी स्टेडियम की लाइटिंग

उन्होंने कहा, "स्टेडियम के अंदर की लाइटिंग राजस्थान के चमकीले रंगों को दर्शाएगी, जिससे उत्सव का माहौल और भी बढ़ जाएगा. इसके साथ ही आईपीएल के म्यूजिक पर लोक कलाकारों अपनी असाधारण प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते भी नजर आएंगे."

जयपुर में मैच की थीम रहेगी 'ग्रीन आईपीएल'

उन्होंने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान जितने रन बनाएगा, उतने ही पौधे लगाएगा. इस पहल का उद्देश्य अगले साल तक एसएमएस स्टेडियम को हरित स्टेडियम में बदलना है. इसके अलावा, इस साल जयपुर में होने वाला आईपीएल ग्रीन आईपीएल के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिससे मैचों के दौरान प्लास्टिक मुक्त वातावरण सुनिश्चित होगा.

अंगदान और नेत्रदान के बारे में भी किया जाएगा जागरूक- खेल सचिव

खेल सचिव के मुताबिक, सरकार इस आयोजन का उपयोग अंग और नेत्रदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी करेगी. खिलाड़ियों को छोटे जागरूकता वीडियो में दिखाया जाएगा, जिसमें लोगों को अपने अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "तीन लाख लोग नेत्र प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस आईपीएल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य होर्डिंग और अभियानों के माध्यम से जागरूकता फैलाना है. पवन ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हो गई है, उनके परिवार अभी भी अंगदान का विकल्प चुनकर जरूरतमंदों को आशीर्वाद दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर सहित 9 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close