
Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी भी ठंडा बना हुआ है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से कम है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण किसानों को खेतों में खड़ी फसल खराब होने की चिंता सता रही है. फिलहाल मौसम विभाग के आगामी 24 घंटों के दौरान जयपुर समेत बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग में बारिश की संभावना बनी हुई है.
सीकर में ठंडक बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के तापमान की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 10 से 74 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
*आगामी 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।*
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 20, 2025
*21 मार्च दोपहर बाद आगामी तीन-चार दिन राज्य के मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।* pic.twitter.com/S6ujFKfIQV
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को अजमेर में 20.3 डिग्री, अलवर में 13.8 डिग्री, जयपुर में 22.4 डिग्री, सीकर में 11.5 डिग्री, कोटा में 16.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 14.2 डिग्री, बाड़मेर 22.4 डिग्री, जैसलमेर में 18.1 डिग्री, जोधपुर में 19.0 डिग्री, बीकानेर में 20.2 डिग्री, चूरू में 17.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 18.2 डिग्री और माउंट आबू में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर और भरतपुर में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज यानी शुक्रवार (21 मार्च) को हल्की बारिश की संभावना है. जिसके अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
अगले 2 दिनों में तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा
मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा, जिससे अगले 2 दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ACB Action: SDM ऑफिस में एसीबी की रेड, 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया रीडर और सफाईकर्मी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.