
IPL Match in Jaipur: जयपुर में होने वाले आईपीएल मैच के लिए तैयारियां जारी है. 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा. जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आईपीएल आयोजन के लिए सुरक्षा सहित सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बुधवार (2 अप्रैल) को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया. जिला कलक्टर ने दर्शकों के लिए मुफ्त पेयजल व्यवस्था का निर्देश दिया. जिला रसद और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को स्टेडियम में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने और अस्थाई रसोई में साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा.
डॉ. सोनी ने सभी विभागों से समन्वय के साथ सुरक्षा और बचाव की कार्ययोजना तैयार करने को कहा. उन्होंने स्टेडियम में एंबुलेंस, प्रशिक्षित चिकित्सा दल, मेडिकल कियोस्क, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, बिजली आपूर्ति, सघन तलाशी, अग्निशमन वाहन और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
291 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर
सुरक्षा विशेषज्ञ फूलचंद चौधरी ने बताया कि आपात स्थिति के लिए पहली बार निकास और बचाव योजना तैयार की गई है. सवाई मान सिंह स्टेडियम में 291 सीसीटीवी कैमरे और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बैठक में जानकारी दी गई कि भीड़ नियंत्रण और बचाव के लिए 477 सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे.
विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग रहेगी पार्किंग
वहीं, अमरूदों के बाग, एसएमएस इंवेस्टमेंट सेंटर और रामबाग सर्किल पर पार्किंग व्यवस्था होगी. विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग पार्किंग भी होगी. जिला कलक्टर ने नियंत्रण कक्ष स्थापना, यातायात व्यवस्था और अन्य इंतजामों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. बैठक में बीसीसीआई, राजस्थान रॉयल्स, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ में पूर्णाहुति देने राजस्थान आएंगे अमित शाह, 6 अप्रैल को यहां होगी विशाल जनसभा