विज्ञापन

अब बीकानेर में भी जयपुर जैसा हादसा, कॉलेज के स्विमिंग पूल में डूबने से आईआईटीयन इंजीनियर की मौत

Bikaner Swimming Pool Accident: बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां स्विमिंग पूल में डूबने से एक इंजीनियर की मौत हो गई.

अब बीकानेर में भी जयपुर जैसा हादसा, कॉलेज के स्विमिंग पूल में डूबने से आईआईटीयन इंजीनियर की मौत
बीकानेर के स्विमिंग पुल में डूबने से आईआईटीयन इंजीनियर की मौत.

Bikaner Swimming Pool Accident: बीते दिनों राजस्थान की राजधानी जयपुर में तैराकी सीखने गए एक युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी. मरने वाला युवक आईआईटीयन इंजीनियर था. वो अमेरिका की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था. युवक की मौत से परिवार में मातम का माहौल है.  मालूम हो कि इससे पहले 27 जून को जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के स्विमिंग पूल में डूबने से नीमकाथाना जिले के विकास यादव (21) की मौत हो गई थी. विकास भौतिकी में स्नातकोत्तर की पढाई कर रहा था. वह विश्वविद्यालय के आंबेडकर छात्रावास में रह रहा था. इस घटना के खिलाफ छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन भी किया था. अब ऐसी ही एक घटना बीकानेर जिले में हुई है. जहां मेडिकल कॉलेज के स्विमिंग पुल में डूबने से एक इंजीनियर की मौत हो गई. 

एसपी मेडिकल कॉलेज की स्विमिंग पूल में डूबा इंजीनियर

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीकानेर संभाग के सबसे बड़े एसपी मेडिकल कॉलेज के तरुण ताल स्विमिंग पूल में डूबने से इंजीनियर कार्तिक मोदी की मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वही आनन-फ़ानन में मृतक को ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

परिजनों ने कोच पर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाया

इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गये है. जिसमें सेफ़्टी पॉइंट ऑफ़ व्यू को लेकर सबसे बड़ा सवाल है. मृतक के परिजनों ने कोच पर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. 

कार्तिक मोदी की फाइल फोटो.

कार्तिक मोदी की फाइल फोटो.

IIT रूड़की से पासआउट था कार्तिक

मृतक के पिता गोपाल लाल मोदी ने बताया कि बेटा आईआईटी रुड़की से पास आउट था. वह पिछले दो महीने से स्विमिंग सीखने जा रहा था. इनका बेटा पिछले 2 महीने से स्विमिंग करने जाता है. लेकिन आज सुबह वक़्त के साथ घर नहीं आया तो कोच को फ़ोन किया गया जिस पर कोच ने घर जाने की बात कही और फिर दुबारा बात करने पर पेट में पानी भरने की बात कही परिजनों में मामला दर्ज करवाकर जांच और न्याय मांग की है.

अमेरिका की कंपनी में नौकरी करता था कार्तिक

इंजीनियर कार्तिक जयनारायण व्यास कॉलोनी का रहने वाला था. युवक के पिता टीचर गोपाल लाल मोदी ने बताया कार्तिक मोदी अमेरिका की कंपनी में नौकरी करता था. कार्तिक की मौत से परिवार में मातम पसरा है. 

पहले भी दो युवकों की डूबने से हुई है मौत

यह भी जानकारी सामने आई कि इसी स्विमिंग पूल में डूबने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी 2017 में इसी स्विमिंग पूल में डूबने से अंकित नामक एक युवक की मौत हुई थी. उससे 5 साल पहले भी इसी पूल में एक युवक की डूबने से मौत हो हुई थी. लेकिन ठेके पर चल रहे मेडिकल कॉलेज के इस स्विमिंग पूल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान विश्वविद्यालय में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से PG के छात्र की मौत, छात्रों का विरोध-प्रदर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट से बढ़ेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल
अब बीकानेर में भी जयपुर जैसा हादसा, कॉलेज के स्विमिंग पूल में डूबने से आईआईटीयन इंजीनियर की मौत
Rajasthan Bharatpur Minor Girl Rape case Accused Chowkidar arrested
Next Article
भरतपुर में हॉस्टल चौकीदार ने 12 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस ने पकड़ा
Close