Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के जोबनेर कस्बे में देर रात रेस्टोरेंट के बाहर हुई एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते कार से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
डीडवाना-कुचामन का निवासी है मृतक
पुलिस के मुताबिक, जिस युवक की कार चढ़ाकर हत्या की गई है, उसकी पहचान डीडवाना-कुचामन जिल में चौसला निवासी श्रवण बोदल्या पुत्र किशनाराम के रूप में हुई है. श्रवण मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था और जयपुर व आसपास के क्षेत्रों में प्रॉपर्टी का कार्य भी देखता था.
जानकारी के मुताबिक, श्रवण अपने पांच साथियों के साथ जोबनेर के एक रेस्टोरेंट में भोजन करने आया था. इसी दौरान किसी विवाद के चलते दूसरे पक्ष के चार युवक गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे. रेस्टोरेंट की पार्किंग में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
श्रवण को कुचलकर फरार हो गए आरोपी
इसी बीच आरोपियों ने अपनी कार से श्रवण को जोरदार टक्कर मारी और उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल श्रवण को उसके साथी हाथोज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. सूचना पर थाना प्रभारी सुहेल खान मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
यह भी पढे़ं-
मां ही अपने बेटे के लिए बनी हैवान, जन्म के दो घंटे बाद गला घोंटकर मार दिया