
Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के जोबनेर इलाके में आज (रविवार) को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया. इलाके के महला सड़क मार्ग पर एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिसमें पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
बाइक को ट्रेलर ने मारी जबरदस्त टक्कर
जानकारी के अनुसार, सूरपुरा निवासी शंकर लाल अपनी पत्नी रेणु वर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी जोबनेर-महला सड़क मार्ग पर सीमेंट से लदे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि रेणु वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि शंकर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस को दी घटना की सूचना
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतका रेणु के शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन
इस हादसे को लेकर ग्रामीणों बेहद गुस्सा दिखा. गुस्साए ग्रामीणों मृतका रेणु वर्मा के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन और ट्रेलर चालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिससे पुलिस अधिकारियो ने शांत करने की कोशिश की.
सीमेंट फैक्ट्री के बाहर क्या धरना प्रदर्शन
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें सड़क से हटने का आग्रह किया. समझाइश के बाद ग्रामीण सड़क से तो हट गए, लेकिन उन्होंने पास ही स्थित जिस सीमेंट फैक्ट्री के ट्रक से राहगीरों का एक्सीडेंट हुआ. उसके सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे.
वीडियो भी देखें