विज्ञापन

जयपुर ग्रामीण को मिली नई सौगात, 70 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का अस्पताल

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के चाकसू क्षेत्र में 100 बेड के नए उपजिला अस्पताल का शिलान्यास किया गया. जो करीब करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला है.

जयपुर ग्रामीण को मिली नई सौगात, 70 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का अस्पताल
राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में 100 बेड का अस्पताल बन रहा है.

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के चाकसू कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया. यहां टोंक रोड पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के नजदीक उपजिला अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास समारोह बड़े धूमधाम से हुआ.

इस मौके पर स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी. यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के लिए खुशी का पल बना क्योंकि अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा 100 बेड का अस्पताल

विधायक रामावतार बैरवा ने बताया कि यह अस्पताल करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. इसमें 100 बेड की व्यवस्था होगी साथ ही नवीनतम जांच उपकरण और उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उनका कहना था कि सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में ही अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है.

इससे चाकसू और आसपास के गांवों के निवासियों को जयपुर या अन्य शहरों की दौड़-भाग से मुक्ति मिलेगी. अस्पताल के प्रभारी पीएमओ डॉ. रितुराज मीणा ने जानकारी दी कि पहले चरण के लिए 25 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है और पूरा प्रोजेक्ट 70 करोड़ में तैयार होगा. यह भवन आधुनिक संसाधनों से सजा होगा जो मरीजों की देखभाल को आसान बनाएगा.

धार्मिक घोषणा ने बढ़ाई उत्साह की लहर

शिलान्यास के दौरान विधायक ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने अस्पताल के पास ही भगवान गोवर्धन गिरिराज का भव्य मंदिर बनवाने का ऐलान किया. इससे इलाके में स्वास्थ्य के साथ आध्यात्मिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

समारोह में वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा चाकसू प्रधान उगन्ता देवी चौधरी कोटखावदा प्रधान प्रहलाद मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.

यह भी पढ़ें-GST Raid News: राजस्थान में एक साथ 110 जगह स्टेट GST टीम की छापेमारी, 200 करोड़ की टैक्स चोरी उजागर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close