जयपुर में शौर्य संध्या का जोरदार प्रदर्शन, आर्मी डे से पहले जवानों ने दिखाया दमखम

राजस्थान में जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित ‘शौर्य संध्या’ में जवानों ने मार्शल आर्ट, ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाटक और शानदार ड्रोन शो का प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में आर्मी ने दिखाया ड्रोन शो.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों आर्मी डे की तैयारियों से गुलजार है. 15 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय आर्मी डे परेड के लिए शहर को चुना गया है. इस बार महल रोड पर भव्य परेड होगी जहां सेना की ताकत का प्रदर्शन होगा. इसी कड़ी में आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या का शानदार आयोजन हुआ. साउथ वेस्टर्न कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम की कमान संभाली.

जवानों के करतब ने दर्शकों को किया रोमांचित

स्टेडियम में जवानों ने अपनी हैरान करने वाली मार्शल आर्ट स्किल्स दिखाईं. उनके तेज तर्रार प्रदर्शन से सभी के रोंगटे खड़े हो गए. दर्शक उत्साह से भर उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा. यह नजारा देखने लायक था जो सेना की तैयारी और अनुशासन को दर्शाता है.

ऑपरेशन सिंदूर की बहादुरी की कहानी ने छुआ दिल

कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाटक पेश किया गया. इसमें पहलगाम की दर्दनाक आतंकी घटनाओं को दिखाया गया. आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से नाम और धर्म पूछकर उन पर गोलियां बरसाईं. यह मार्मिक दृश्य देखकर सभी भावुक हो गए. फिर सेना के बहादुर जवानों की कहानी आई जिसमें उन्होंने दुश्मनों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह शौर्यगाथा देख दर्शकों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई. स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से थर्रा उठा.

ड्रोन शो ने वीरों को दी अनोखी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का क्लाइमैक्स ड्रोन शो रहा. यह महाभारत के कृष्ण और अर्जुन के दृश्य से शुरू हुआ. फिर महाराणा प्रताप वीर शिवाजी रानी लक्ष्मीबाई जनरल जोरावर सिंह जैसे वीरों की झलक दिखी. सेना के आधुनिक हथियार तकनीकें और भैरव रेजिमेंट की जानकारी भी ड्रोन से प्रदर्शित की गई. यह शो सभी को जोश से भर देने वाला था. दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मनरेगा पर खाचरियावास का भाजपा को चैलेंज, योजना में राम का नाम दिखाइए, एक लाख का इनाम दूंगा