विज्ञापन

जयपुर में शौर्य संध्या का जोरदार प्रदर्शन, आर्मी डे से पहले जवानों ने दिखाया दमखम

राजस्थान में जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित ‘शौर्य संध्या’ में जवानों ने मार्शल आर्ट, ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाटक और शानदार ड्रोन शो का प्रदर्शन किया.

जयपुर में शौर्य संध्या का जोरदार प्रदर्शन, आर्मी डे से पहले जवानों ने दिखाया दमखम
जयपुर में आर्मी ने दिखाया ड्रोन शो.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों आर्मी डे की तैयारियों से गुलजार है. 15 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय आर्मी डे परेड के लिए शहर को चुना गया है. इस बार महल रोड पर भव्य परेड होगी जहां सेना की ताकत का प्रदर्शन होगा. इसी कड़ी में आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या का शानदार आयोजन हुआ. साउथ वेस्टर्न कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम की कमान संभाली.

जवानों के करतब ने दर्शकों को किया रोमांचित

स्टेडियम में जवानों ने अपनी हैरान करने वाली मार्शल आर्ट स्किल्स दिखाईं. उनके तेज तर्रार प्रदर्शन से सभी के रोंगटे खड़े हो गए. दर्शक उत्साह से भर उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा. यह नजारा देखने लायक था जो सेना की तैयारी और अनुशासन को दर्शाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

ऑपरेशन सिंदूर की बहादुरी की कहानी ने छुआ दिल

कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाटक पेश किया गया. इसमें पहलगाम की दर्दनाक आतंकी घटनाओं को दिखाया गया. आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से नाम और धर्म पूछकर उन पर गोलियां बरसाईं. यह मार्मिक दृश्य देखकर सभी भावुक हो गए. फिर सेना के बहादुर जवानों की कहानी आई जिसमें उन्होंने दुश्मनों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह शौर्यगाथा देख दर्शकों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई. स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से थर्रा उठा.

Latest and Breaking News on NDTV

ड्रोन शो ने वीरों को दी अनोखी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का क्लाइमैक्स ड्रोन शो रहा. यह महाभारत के कृष्ण और अर्जुन के दृश्य से शुरू हुआ. फिर महाराणा प्रताप वीर शिवाजी रानी लक्ष्मीबाई जनरल जोरावर सिंह जैसे वीरों की झलक दिखी. सेना के आधुनिक हथियार तकनीकें और भैरव रेजिमेंट की जानकारी भी ड्रोन से प्रदर्शित की गई. यह शो सभी को जोश से भर देने वाला था. दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

यह भी पढ़ें- मनरेगा पर खाचरियावास का भाजपा को चैलेंज, योजना में राम का नाम दिखाइए, एक लाख का इनाम दूंगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close