
Rajasthan News: राजस्थान जयपुर की राजधानी में स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी में निर्भया स्क्वॉड के एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला कांस्टेबल मंजू चौधरी ने मीणा समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की जिससे बखेड़ा हो गया. कांस्टेबल कहा कि समाज विशेष की वजह से वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस बयान से मीणा समाज के लोगों में गुस्सा भड़क गया. नाराज युवाओं ने एकेडमी के बाहर धरना शुरू कर दिया और माफी की मांग की.
युवा नेता मनोज मीणा ने उठाई आवाज
इस मामले में युवा नेता मनोज मीणा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने समाज के युवाओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और कांस्टेबल के बयान की कड़ी निंदा की. उनके नेतृत्व में प्रदर्शन ने मामले को तूल दे दिया. लोगों ने एकेडमी और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने लिया एक्शन, कांस्टेबल सस्पेंड
विवाद बढ़ता देख जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने तुरंत कार्रवाई की. महिला कांस्टेबल मंजू चौधरी को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही कांस्टेबल ने एकेडमी पहुंचकर अपने बयान पर खेद जताया और माफी मांगी.

स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी का स्पष्टीकरण
स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी का स्पष्टीकरण
स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी ने भी मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल का बयान उनके निजी विचार थे और एकेडमी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. एकेडमी ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का वादा किया.
लोगों में चर्चा का विषय बना मामला
यह घटना जयपुर में चर्चा का विषय बन गई है. लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि जागरूकता कार्यक्रम में ऐसी टिप्पणी क्यों हुई. पुलिस और एकेडमी की त्वरित कार्रवाई से मामला फिलहाल शांत है, लेकिन समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस से निलंबित 6 नेताओं का वनवास हुआ पूरा, पार्टी में एंट्री..., अब चढ़ेगा सियासी पारा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.