राजस्थान के जालोर में बड़ा हादसा, हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार बस, 2 लोगों की मौत कई गंभीर घायल

हादसा आहोर के अगवरी गांव के पास NH हाईवे पर हुआ. हाईवे पर सांचौर की एक प्राइवेट बस पलट गई, जिससे जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार बस
AI

राजस्थान के जालोर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. नेशनल हाईवे पर एक प्राइवेट बस के पलटने से 2 यात्रियों के मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. बस के पलटने से घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. 

अगवरी गांव के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा आहोर के अगवरी गांव के पास NH हाईवे पर हुआ. हाईवे पर सांचौर की एक प्राइवेट बस पलट गई, जिससे जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

हादसे के कारण की हो रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. सभी घायलों को तुरंत आहोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बस में सवार यात्रियों की संख्या अधिक थी और तेज रफ्तार भी हादसे का कारण हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

अजमेर: चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में युवक की मौत, दो हिस्से में हुआ शरीर; दोनों टांगें भी कटी

Lakheri Accident: बूंदी के लाखेरी में बड़ा सड़क हादसा, बरवाड़ा जा रहे पैदल यात्रियों पर पलटा ट्रक; 2 की मौत, कई दबे

Advertisement

Rajasthan Road Accident: नागौर से भोपाल जा रही यात्रियों से भरी बस कोटा में पलटी, पुलिस ने शीशे तोड़कर लोगों को बचाया