जालोर: 24 गांवों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, पंचायत समिति बहाली की मांग तेज; चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

राजस्थान के जालोर में 24 गांवों पंचायत समिति को फिर से बहाल करने की मांग पर एकजुट दिखे. कलेक्टर कार्यालय के बाहर महापड़ाव किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालोर में 24 गांवों पंचायत समिति को फिर से बहाल करने की मांग पर एकजुट हुए.

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में झाब पंचायत समिति को दोबारा बहाल करने की मांग को लेकर 24 गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया. सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी और देखते ही देखते यह विरोध महापड़ाव में बदल गया.

सांचौर विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सांचौर विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई. लोगों का कहना था कि उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

ज्ञापन को लेकर सड़क जाम

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग की. इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर हालात को संभाला और जाम खुलवाया.

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि अगर झाब को फिर से पंचायत समिति का दर्जा नहीं मिला तो वे आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों ने इसे अपने सम्मान और हक की लड़ाई बताया.

Advertisement

आमरण अनशन की तैयारी

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर 24 गांवों के ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे. उनका कहना है कि अब आंदोलन और तेज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan News Live: सोनम वांगचुक के लिए जोधपुर में जेल के बाहर प्रदर्शन, अजमेर में शंकराचार्य के लिए पुलिस से भिड़ी कांग्रेस; 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

Advertisement

Rajasthan Weather: अलवर में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, कही खिले किसानों के खिले चेहरे तो कही छाई चिंता की लकीरें

जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर अचानक हलचल, कैद में हैं सोनम वांगचुक, प्रशासन को मिली जानकारी के बाद सुरक्षा कड़ी

Advertisement