JD Vance Jaipur Visit: जयपुर में हाई अलर्ट, 7 IPS समेत 2467 पुलिसकर्मियों की फील्ड में तैनाती, ट्रैफिक भी किया डायवर्ट

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज अपने परिवार के साथ जयपुर में आमेर किले का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते जयपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Rajasthan News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस वक्त राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैं. आज वे अपने परिवार के साथ आमेर किले का दौरा करने वाले हैं. उनकी यात्रा को लेकर जयपुर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जयपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए व्यापक इंतजाम भी किए हैं. प्लान के मुताबिक, शहर को अगले 4 दिनों तक हाई अलर्ट पर रखा गया है, और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था के साथ यातायात प्रबंधन को भी सुनिश्चित किया गया है.

2100 कॉन्स्टेबल फील्ड में तैनात

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रामेश्वर सिंह ने बताया कि जेडी वेंस की सुरक्षा व्यवस्था में 7 आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 20 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), 40 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), 300 एएसआई, एसआई और सीआई शामिल हैं. इसके अलावा, 2100 कॉन्स्टेबल फील्ड में तैनात किए गए हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

Advertisement
Advertisement

रामेश्वर सिंह ने कहा, 'हमने अमेर‍िकी उपराष्‍ट्रपत‍ि की भारत यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, और वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए गए हैं.'

Advertisement

खुफिया एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन

जयपुर पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों, होटलों, और उन मार्गों पर विशेष ध्यान दिया है, जहां से अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर किसी भी संभावित खतरे से निपटने की तैयारी की गई है. इसके अलावा, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.

जयपुर पुलिस ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान

अधिकारियों ने बताया कि जेडी वेंस की यात्रा के दौरान शहर में यातायात प्रबंधन के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं. प्रमुख चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी, ताकि आम जनता को कम से कम असुविधा हो. वैकल्पिक मार्गों की जानकारी पहले से ही सार्वजनिक की जा चुकी है, और नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन मार्गों का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में जारी '40 प्लस' का टॉर्चर, लू से लोग बेहाल, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

ये VIDEO भी देखें