विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में जारी '40 प्लस' का टॉर्चर, लू से लोग बेहाल, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

Rajasthan Weather Update:राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अब पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. आने वाले समय में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना कम है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में जारी '40 प्लस' का टॉर्चर, लू से लोग बेहाल, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
Rajasthan Weather

Heatwave Alert: राजस्थान में अगले कुछ दिनों में फिर गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार हैं. तेज गर्मी के कारण दिन में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं तो रात में उमस से बेचैनी बढ़ रही है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. कल यानी सोमवार को राजधानी जयपुर में भी तापमान 41.5 रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अब पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति कम हो गई है. इसके कारण आने वाले समय में प्रदेश में गर्म हवाओं का असर और बढ़ने वाला है. दोपहर के समय लोगों को तेज लू का सामना करना पड़ सकता है.

राज्य में लू का कहर जारी

मौसम केंद्र के अनुसार,सोमवार को राज्य में कुछ जगहों पर लू दर्ज की गई . इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 17.7 दर्ज किया गया. 

जिलों का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 38.0 डिग्री, अलवर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.4 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री, बीकानेर में 40.0 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.2 डिग्री और माउंट आबू में 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

 तीन-चार दिनों  तक राहत नहीं

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आने वाले तीन-चार दिनों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो से चार डिग्री ऊपर रह सकता है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों में बदला स्कूल का समय, भीषण गर्मी के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

यह वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close