
Rajasthan News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस वक्त राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैं. आज वे अपने परिवार के साथ आमेर किले का दौरा करने वाले हैं. उनकी यात्रा को लेकर जयपुर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जयपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए व्यापक इंतजाम भी किए हैं. प्लान के मुताबिक, शहर को अगले 4 दिनों तक हाई अलर्ट पर रखा गया है, और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था के साथ यातायात प्रबंधन को भी सुनिश्चित किया गया है.
2100 कॉन्स्टेबल फील्ड में तैनात
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रामेश्वर सिंह ने बताया कि जेडी वेंस की सुरक्षा व्यवस्था में 7 आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 20 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), 40 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), 300 एएसआई, एसआई और सीआई शामिल हैं. इसके अलावा, 2100 कॉन्स्टेबल फील्ड में तैनात किए गए हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
VIDEO | Rajasthan: Security heightened in Jaipur ahead of US Vice President JD Vance's visit to Amer Palace with his family.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/hMtI5JmaLg
रामेश्वर सिंह ने कहा, 'हमने अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, और वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए गए हैं.'
खुफिया एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन
जयपुर पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों, होटलों, और उन मार्गों पर विशेष ध्यान दिया है, जहां से अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर किसी भी संभावित खतरे से निपटने की तैयारी की गई है. इसके अलावा, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.
जयपुर पुलिस ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान
अधिकारियों ने बताया कि जेडी वेंस की यात्रा के दौरान शहर में यातायात प्रबंधन के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं. प्रमुख चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी, ताकि आम जनता को कम से कम असुविधा हो. वैकल्पिक मार्गों की जानकारी पहले से ही सार्वजनिक की जा चुकी है, और नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन मार्गों का उपयोग करें.
विद्यार्थियों से विशेष अनुरोध है कि यदि आपकी परीक्षा उक्त मार्गों के आसपास है, तो समय से पहले निकलें और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लेकर ही निकलें, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की देरी न हो।
— Traffic Police Jaipur (@jpr_traffic) April 21, 2025
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में जारी '40 प्लस' का टॉर्चर, लू से लोग बेहाल, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
ये VIDEO भी देखें