
Rajasthan: झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल वर्मा द्वारा मनोहर थाना क्षेत्र में नवनिर्मित सड़क के घटिया निर्माण का मुद्दा उठाना स्थानीय विधायक को अखर गया. विधायक ने युवा मोर्चा अध्यक्ष को नसीहत दे डाली की आप जिला परिषद सदस्य नहीं हो जो इस बैठक में बोल रहे हो. विधायक का इस प्रकार से टोकना युवा मोर्चा अध्यक्ष को पसंद नहीं आया और वह उठकर बाहर निकल गए.
मामला है झालावाड़ जिला परिषद के सभागार का जहां स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जा रही थी. बैठक में स्थानीय विधायकों के अलावा प्रशासनिक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में हमेशा की तरह दुष्यंत सिंह के आगमन के चलते जिले भर से भाजपा के नेता एवं पदाधिकारी भी पहुंचे थे.
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वहां से उठकर बाहर चले गए
सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से पूर्ण हो चुके हैं और वर्तमान में चल रहे निर्माण को लेकर चर्चा की जा रही थी. ऐसे में मनोहर थाना क्षेत्र से ही आने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने नवनिर्मित सड़क के घटिया निर्माण को लेकर जैसे ही संसद से शिकायत की तो स्थानीय विधायक गोविंद रानी पुरिया में तुरंत उन्हें रोक दिया. रानी पुरिया ने नसीहत देते हुए राहुल वर्मा से कहा कि बैठक में आप मत बोलो, क्योंकि आप जिला परिषद सदस्य नहीं हो. यह सुनते ही भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वहां से उठकर बाहर चले गए.
पूरे मामले में सबसे खास बात यह रही की हमेशा की तरह जिला परिषद की इस बैठक में कई महिला जनप्रतिनिधियों के बदले उनके परिजन बैठे नजर आए. ऐसे में युवा मोर्चा अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर विधायक द्वारा टोक दिए जाना बेहद नागवार गुजरा.