विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- 25 नवंबर को दशहरा और 3 दिसंबर को राजस्थान में दिवाली मनेगी, क्योंकि...

कर्नल राठौड़ ने कहाकि युवाओं ने एक संकल्प लिया है कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त कर देंगें, मैं भारतीय जनता पार्टी में आने वाले सभी लोगों का स्वागत और अभिनन्दन करता हूं.

Read Time: 3 min
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- 25 नवंबर को दशहरा और 3 दिसंबर को राजस्थान में दिवाली मनेगी, क्योंकि...
कांग्रेस कार्यकर्तों को भाजपा में शामिल करवाते राठौड़

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर प्रयास कर रही है. इन दिनों राजस्थान भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है. जयपुर में भाजपा मीडिया सेंटर पर झोटवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोगों को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

कांग्रेस मुक्त बनेगा झोटवाड़ा 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि युवाओं ने एक संकल्प लिया है कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त कर देंगें, मैं भारतीय जनता पार्टी में आने वाले सभी लोगों का स्वागत और अभिनन्दन करता हूं. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का एक ब्लॉक आज कांग्रेस मुक्त हो गया है, पूरा राजस्थान कांग्रेस मुक्त होगा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव झोटवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी कर्नल राठौड़ ने कहा कि मेरे नामांकन वाले दिन कांग्रेस में प्रदेश सचिव रही अनीता शर्मा ने 100 कार्यकर्त्ताओं के साथ भाजपा ज्वाइन की तब अनीता शर्मा ने मुझसे कहा कि जब मैं कांग्रेस में थी तब मेरे बच्चे लगातार बोल रहें थे कि हम जिस भाजपा पार्टी के लीडर को आइकन मानते हैं आप उसके खिलाफ कांग्रेस में क्या कर रही हैं. तब मुझे अपने बच्चों के सामने हथियार डालने पड़े. 

युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लीडरशिप पर पूरा भरोसा है. आगामी 25 नवंबर को प्रदेश में दशहरा मनेगा और अहंकार के ऊपर ईवीएम की चोट होगी और इसके बाद 3 दिसम्बर को वापिस प्रदेश में दिवाली मनाई जाएगी क्योंकि प्रदेश में रामराज्य आएगा.

कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि विश्व में भारत का डंका बजाने वाले विकास की अग्रणी सोच से प्रभावित होकर हम सभी अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.

बीजेपी में शामिल हुए दर्जनों

सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में कालवाड़ कांग्रेस कमेटी के मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह खेड़ी, कांग्रेस कमेटी के मण्डल उपाध्यक्ष दौलत सिंह पलाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जादौन, ब्लॉक महामंत्री शंकर लाल शर्मा, वार्ड अध्यक्ष भवानी सिंह मामडोदा, मण्डल महामंत्री राजेंद्र सिंह भारीजा, कालवाड़ के वार्डपंच वीरेंद्र यादव, सूरज सैनी, दुर्गा लाल मीणा, रुडमल सैनी, विष्णु सिंह राजावत, आकाश पारीक, शुभम पारीक, करण सिंह राठौड़, लोकेन्द्र सिंह राजावत, ओमप्रताप सिंह, पंचायत समिति प्रत्याशी प्रतिनिधि भगवान सहाय बालोटिया उर्फ़ बालाजी, राकेश शर्मा, मातादीन बालोटिया और वार्ड उपाध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत, जयनारायण देवतवाल बूथ अध्यक्ष कालवाड़, अजय गुर्जर और राजू लाल सरपंच भम्मौरी भाजपा में शामिल हुए.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close