Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में गोठड़ा थाना इलाके से बुधवार को दर्दनाक खबर सामने आई है. बसावा गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते एक बोलेरो गाड़ी में आग लग गई और उसमें बैठा ड्राइवर जिंदा जल गया. यह हादसा घर से करीब 300 मीटर पर हुआ. मृतक की पहचान नेमीचंद के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, गोठड़ा थाना इलाके में बसावा गांव की बाटारों की ढाणी के एक खेत मे सुबह बोलेरो गाड़ी जली हुई मिली. खेत में गाड़ी को जली हुई देख ग्रामीणों ने खेत मालिक को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन खेत में पहुंचे और गोठड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर गोठड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतक नेमीचंद के चचेरे भाई ने बताया कि नेमीचंद किसी काम से मंगलवार रात को बोलेरो लेकर बाहर गया था. रात को वह घर लौट रहा था. इस दौरान घर से करीब 300 मीटर दूर बोलेरो में आग लग गई, जो तेजी से फैली. आग लगने से गाड़ी लॉक हो गई और नेमीचंद को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला.
जिंदा जलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची गोठड़ा पुलिस ने शव को गाड़ी से बाहर निकलवाकर परिजनों की रिपोर्ट के बाद परसरामपुरा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें-
'लव यू जानू' बोलकर फंसाया, डेढ़ महीने में वसूले 5 लाख; ऐसे पकड़ में आई हनीट्रैप की हसीना