Jhunjhunu Accident News: राजस्थान के झुंझुनूं में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. अलसीसर इलाके के रामपुरा गांव में राजगढ़-झुंझुनूं रोड पर शाम को हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी समेत तीन जनों की जान चली गई. वहीं, चार लोग घायल हो गए. इनमें से एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
आमने-सामने टकराई बोलेरो
जानकारी के अनुसार, भूतिया का बास निवासी बोलेरो चालक रणवीर को कोदेसर ग्राम पंचायत के बीदासर निवासी जमनाधर अपने साथ किसी काम से अलीपुर किराए पर करके ले गए थे. गाड़ी में चालक रणवीर व जमनाधर के अलावा जमनाधर की पत्नी रतनी व भाभी संतोष देवी थी. अलीपुर से वापस गांव लौटते समय रामपुरा के पास झुंझुनूं- राजगढ़ रोड पर सामने से आ रही दूसरी बोलेरो के साथ उनकी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई.
गंभीर घायल जयपुर रेफर
संतोष के अलावा दूसरी बोलेरो गाड़ी में सवार राजगढ़ निवासी अमित पुत्र रामनिवास जांगिड़, विक्की पुत्र रघुवीर सिंह जांगिड़ बैरू बड़ी हमीरवास और तन्यम पुत्र भूषण शर्मा राजगढ़ निवासी घायल हो गए. सभी घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया. जहां पर जमनाधर, रत्नी व रणवीर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत होने पर संतोष देवी को जयपुर रेफर कर दिया गया.
अस्पताल को किया गया अलर्ट मोड़ पर
इसके अलावा अमित, विक्की और तन्मय का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीडीके अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पीएमओ डॉ. राजवीर राव ने पूरे अस्पताल को अलर्ट मोड पर कर दिया और घायलों के पहुंचते ही इलाज चालू कर दिया गया. फिलहाल तीनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- हाईवे पर एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, राजस्थान में कोहरे का कहर; दो ट्रकों में लगी आग