Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के काजड़ा गांव के रहने वाले सेना के हवलदार विनोद सिंह शेखावत रविवार को शहीद हो गए. 40 साल के शेखावत मणिपुर में म्यांमार बॉर्डर पर तैनात थे. जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए उन्हें इंफाल लाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. सेना ने जवान की मौत को बैटल कैजुअल्टी बताया है. साथ ही हवलदार शेखावत का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक आवास के लिए रवाना कर दिया था जो सोमवार शाम जयपुर पहुंचेगा.
राजकीय सम्मान से होगी अंतिम विदाई
हवलदार शेखावत की पार्थिव देह मंगलवार को जयपुर से सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव काजड़ा ले जाई जाएगी. जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वही हवलदार शेखावत की शहादत की खबर सुनते ही झुंझुनूं के उनके काजड़ा गांव में माहौल गमगीन हो गया. हर किसी की आंख उनकी शहादत की खबर सुन कर नम हो गई. गांव के सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह ने बताया कि देश की सेवा का उनमें जूनून सवार था. इसलिए जवान विनोद सिंह 2004 में सेना में भर्ती हुए थे. परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे जिनेम उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. सभी जयपुर में रहते हैं. जिन्हें खबर दे दी गई है.
तिरंगा यात्रा निकाल राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्टि
सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह तंवर ने आगे बताया कि जयपुर से जवान का शव रवाना होने के बाद मंगलवार को कांगड़ा पहुंचेगा. जहां चुंगी से अंत्येष्टि स्थल तक बाइक की तिरंगा यात्रा निकालकर जवान को श्रद्धांजलि दी जाएंगी. साथ ही शहीद विनोद सिंह शेखावत की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: तलवार से अंगूठा काटकर रक्त से आज होगा राजतिलक, विश्वराज सिंह मेवाड़ को बैठाया जाएगा वंश की गद्दी पर