
Government Jobs: कारी नौकरी में टीचर बनने का सपना देख अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने सुनहरा मौका दिया है. राज्य में नौकरियों के बारे में जानकारी देने वाला राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती-2024 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. आयोग ने गणित और विज्ञान विषयों के पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है. इस संबंध में आयोग ने एक नई सूचना जारी की गई है, जिसे अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
बंपर पर निकाली सरकारी नौकरी
आयोग के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जारी किए गए विज्ञापन (संख्या 14/2023-24, दिनांक 31 जनवरी 2024) और शुद्धि पत्र (संख्या 8/2023-24, दिनांक 12 फरवरी 2024) के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) के कुल 347 पद विज्ञापित किए गए थे. इनमें गणित के 68 और विज्ञान के 47 पद शामिल थे.
गणित और विज्ञान विषय के टीचरो के पदों में बढ़ोतरी
लेकिन, अब संबंधित विभाग से प्राप्त संशोधित प्रस्ताव के बाद गणित विषय में 22 और विज्ञान विषय में 15 और पदों की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद अब गणित के कुल 90 और विज्ञान के कुल 62 पदों के लिए नया कैटेगरी-वाइज वर्गीकरण किया गया है. आयोग ने इस संबंध में नई सूचना जारी की है.
आयोग की वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
इसके अलावा आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बाकी के चार विषयों (अन्य विषय) के पदों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है और उनका पहले वाला वर्गीकरण ही मान्य रहेगा.RPSC ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नए कैटेगरी-वाइज पदों की जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और आगे की प्रक्रियाओं में इसी के अनुसार भाग लें. यह बढ़ोतरी गणित और विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटपूतली में NH 48 पर बड़ा हादसा टला, LPG सिलेंडर से भरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर
वीडियो भी देखें