Anita Chaudhary Murder Case: अनीता की हत्या के बाद लोगों के कपड़ों पर प्रेस कर रहा था गुलामुद्दीन, 14 दिन बाद पुलिस ने कराया लाश का पोस्टमार्टम

Anita Chaudhary Murder Case: 27 अक्टूबर को अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड से ऑटो में बैठकर गंगाना पहुंची थी. 30 अक्टूबर की रात 6 टुकड़ों में उसका शव आरोपी गुलामुद्दीन के घर के आगे गड्ढे में दफनाया हुआ मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी और उसकी हत्या का आरोपी गुलामुद्दीन.

Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर की बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड में बुधवार को पुलिस ने अनीता की लाश का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम से पहले पुलिस ने एक बार फिर अनीता चौधरी के परिवार से संपर्क कर पोस्टमार्टम में सहयोग करने के लिए कहा. लेकिन परिजनों के नहीं मानने पर आखिर एम्स अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा अनीता चौधरी का पोस्टमार्टम करवाया गया. मालूम हो कि अनीता की क्षत-विक्षत लाश गुलामुद्दीन के घर से मिली थी. आरोपी ने उसकी हत्या के बाद लाश के कई टुकड़े कर दिए थे. 

अंकल बनकर अनीता से करता था बात

इधर अनीता हत्याकांड में पुलिस सूत्रों की माने तो अनीता को गुलामुद्दीन ने ही अपने घर बुलाया था. गुलामुद्दीन पिछले कई दिनों से अनीता को फोन पर गुमराह करके अंकल बनकर बात किया करता था और इस अंकल से मिलने के लिए ही अनीता चौधरी गुलामुद्दीन के बताये पते पर पहुंची थी.

गुलामुद्दीन साइको, अनीता की हत्या के बाद भी करता रहा काम

पुलिस सूत्रों की माने तो गुलामुद्दीन साइको है. उसे ड्रग्स लेने की भी आदत थी. गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या करने के बाद भी लोगों के कपड़ों पर प्रेस करना जारी रखा. उसे इस बात की चिंता नहीं थी कि घर में अनीता का शव रखा हुआ है. उसने अनीता की हत्या हथौड़े से कनपटी पर वार करके की. पुलिस ने वह हथौड़ा बरामद कर लिया है. 

जिस चाकू से काटा, पुलिस ने उसे किया बरामद

इसके अलावा जिस चाकू से अनीता को काटा गया था, वह धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके अलावा स्कूटी व मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गुलामुद्दीन ने हत्या करने के बाद ही अपने घर के बाहर जेसीबी से गड्ढा खुदवाया था और बाद में अनीता के शरीर को 6 टुकड़ों में काटकर उसे दफनाया था.

Advertisement

अनीता की हत्या से पहले पत्नी और बच्चों को पीहर भेजा

गुलामुद्दीन अपनी पत्नी और बच्चों से काफी प्यार करता हैं और हत्या से पहले उसने अपने पत्नी को पीहर भेज दिया था और पत्नी के आने से पहले ही उसने अनीता की हत्या कर शव को दफना दिया था लेकिन पुलिस पूछताछ में गुलामुद्दीन पुलिस को काफी गुमराह कर रहा हैं. 

मीडिया में आई खबरों को दिमाग में बैठा रखा है गुलामुद्दीन

गुलामुद्दीन अनीता चौधरी हत्याकांड के बाद मीडिया में आई हुई खबरों को लेकर भी अपने दिमाग में सब बातों को बैठा रखा था और मीडिया में आई हुई खबरों के तहत पुलिस को बयान दे रहा है. लेकिन वह बयान तस्दीक नहीं हो रहे हैं. यही कारण है कि पुलिस को इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है.

Advertisement

जांच में पुलिस को अनीता के परिजनों से नहीं मिल रहा सहयोग 

पुलिस सूत्रों की माने तो अभी भी पुलिस हर एक एंगल से इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अनीता के परिवार का सहयोग नहीं मिलने के कारण से पुलिस को कई जानकारियां अभी नहीं मिल पाई है. वही अनीता के घर की तलाशी और दुकान की तलाशी भी नहीं हो पाई है. 

ऐसे में गुलामुद्दीन जो बातें बता रहा है, उसी की पुलिस तस्दीक कर पा रही है. यही कारण है कि 14 दिन बाद आज आखिर पुलिस ने अनीता का पोस्टमार्टम करवाने की कार्यवाही की है.

17 दिन से अनसुलझी पहेली बनी है अनीता की हत्या

बता दें कि 27 अक्टूबर को अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड से ऑटो में बैठकर गंगाना पहुंची थी और 30 अक्टूबर की रात्रि को 6 टुकड़ों में उसका शव आरोपी गुलामुद्दीन के घर के आगे गड्ढे में दफनाया हुआ मिला था. वही अनीता चौधरी हत्याकांड की गुत्थी 17 दिनों बाद भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है.

Advertisement

हनुमान बेनीवाल से परिजनों से उम्मीद

परिवार वालों को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में भले ही किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोग खुलकर सामने नहीं आये, लेकिन सिर्फ आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल उनकी आवाज बने हुए थे. वह चुनाव में व्यस्त होने के कारण से नहीं आ पाए. लेकिन अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं ऐसे में हनुमान बेनीवाल जोधपुर आकर उनको इंसाफ दिलवा पाएंगे.

यह भी पढे़ं - अनीता चौधरी मर्डरकेस: गुमराह कर रहा गुलामुद्दीन, पुलिस ने 7 दिन की रिमांड पर लिया, अब भी नहीं उठी मृतका की लाश