Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पूछताछ में पुलिस को गुमराह कर रहा है. वह लूट के इरादे से हत्या करने की बात पर कायम है. पुलिस भी इसी थ्योरी पर जांच कर रही है. हालांकि पुलिस अभी खुलकर हत्या की वजह नहीं बता रही. लेकिन प्रारंभिक जांच में यह बात साफ हो रही है कि गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या लूट के इरादे से की थी. आशंका जताई जा रही है कि उसने अनीता को शर्बत में डालकर कुछ पिलाया, जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हो गई. बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए गुलामुद्दीन ने उसके टुकड़े कर दफना दिया. पुलिस ने गुलामुद्दीन को कोर्ट में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है.
दरअसल गुलामुद्दीन अपराधी किस्म का व्यक्ति है. वह पहले भी जहरखुरानी की वारदातों में लिप्त रहा है. गुलामुद्दीन ने अनीता के जेवर व नकदी लूटने के लिए उसे कुछ ऐसा पिलाया था, जिससे वह बेहोश हो गई और वापस नहीं उठ सकी. यही बात गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने पुलिस को बताई थी. फिलहाल, पुलिस की पूछताछ जारी है.
गुलामु्द्दीन को मुंबई से पकड़ कर लाई है पुलिस
उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात को जोधपुर पुलिस ने मुंबई सेंट्रल के पास से गुलामुद्दीन को पकड़ा था. इसे शुक्रवार रात को जोधपुर लाया गया. अब तक की पड़ताल में सामने आया कि गुलामुद्दीन ने 27 अक्टूबर की रात को ही अनीता को कुछ पिलाया था. इसके बाद उसकी मौत हो गई. गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को जानकारी थी कि वह उसके घर आई है, लेकिन वह अपने मायके चली गई थी.
अनीता जब नहीं उठी तो गुलामुद्दीन ने शव के टुकड़े कर दिए. उससे पहले उसने जेसीबी चालक को बुलाकर गढ्ढा खुदवाया था. रात को उसने शव के टुकड़े कट्टों में भरकर उन्हें गड्ढे में दबा दिया था. उसके बाद आबिदा भी अपने घर पहुंच गई.
आबिदा ने बताई थी शव गाड़ने की बात
इस दौरान मोबाइल लोकेशन ट्रैस करते हुए पुलिस जब गंगाणा स्थित गुलामुद्दीन के घर पहुंची तो उसकी पत्नी आबिदा ने शव गाडऩे की बात कही. इसके बाद तीस अक्टूबर की रात को शव बरामद किया गया. गुलामुद्दीन पेशे से ड्राइक्लिनर था. ऐसे में उसके पास कई केमिकल थे, जिससे उसने घर पर बिखरे खून को साफ कर दिया, ताकि खून का कतरा नहीं मिले. फिर भी पुलिस का दावा है कि उन्हें कई फोरेंसिक साक्ष्य मिले हैं.
जुए-सट्टे की लत और मकान खरीदने से लाखों का कर्जा
अब तक की पूछताछ सामने आया कि जुए-सट्टे की लत और मकान खरीदने से गुलामुद्दीन पर लाखों रुपए का कर्जा था. इस पर गुलामुद्दीन ने अनीता से जेवर लूटने की साजिश रची थी. उसने अनीता को मिलने के लिए 27 अक्टूबर को गंगाणा में अपने घर बुलाया था. वह रात वहीं रूकने वाली थी. इसलिए वह कपड़े साथ लेकर गई थी.
पत्नी को बेटियों सहित उसके बहन के यहां भेजा था
साजिश के तहत गुलामुद्दीन ने पत्नी आबिदा को बेटियों संग उसकी बहन के घर भेज दिया था. ऑटो रिक्शा से अनीता गंगाणा पहुंची थी, जहां एक रिसोर्ट के पास गुलामुद्दीन मोपेड लेकर उसे लेने गया था. जोधपुर पुलिस ने बताया कि घर लाने के बाद संभवत: देर शाम या रात को गुलामुद्दीन ने अनीता को नशीला शर्बत पिलाया था अथवा नशे की डोज दी थी, जिससे अनीता बेहोश हो गई थी.
उसने अनीता से सोने का मंगलसूत्र व तीन अंगूठियां लूट ली थी. काफी देर तक होश नहीं आने से गुलामुद्दीन के हाथ पांव फूल गए थे. उसने धारदार या घातक हथियार से महिला के ललाट पर वार भी किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद अनीता के शव के 6 टुकड़े भी किए गए थे.
शव के पोस्टमार्टम में गतिरोध बरकरार
अनीता के परिजनों की मुख्य मांग आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद भी उनकी तरफ से पोस्टमार्टम के लिए पहल नहीं हुई. अलबत्ता शुक्रवार को परिजन और समाज के लोग रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल के पास गए . इसके बाद रात को पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल जोधपुर पहुंचे. उन्होंने एडीसीपी सुनील के . पंवार सहित अन्य के साथ वार्ता की.
कड़ी सुरक्षा में किया पेश
आरोपी गुलामुद्दीन को आज एडीसीपी सुनील कुमार और सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट त्रिलोचना राठौड़ के निवास पर पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर उसका दस दिन का रिमांड मांगा लेकिन कोर्ट ने उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया. पूछताछ में जांच पड़ताल के दौरान कई तथ्य सामने आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - 'अनीता चौधरी मर्डरकेस में भाजपा नेता और मंत्री के करीबी को बचा रही पुलिस' हनुमान बेनीवाल के दावे से बढ़ी हलचल