यहां ऐसे नहीं चलेगा, हाथों-हाथ सस्पेंड करूंगा... भाजपा विधायक ने अफसरों को हड़काया, दी यह चेतावनी

Osian BJP MLA Bhairaram Seoul: जोधपुर की ओसियां सीट से विधायक बने भाजपा नेता भैराराम सियोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस की फायरब्रांड नेता दिव्या मदेरणा को हराने वाले भैराराम सियोल अफसरों को हड़काते नजर आ रहे हैं. वो कर्मचारियों को यहां तक कह रहे हैं कि यहां ऐसे नहीं चलेगा. हाथों-हाथ सस्पेंड करूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अफसरों को हड़काते भाजपा विधायक भैराराम सियोल.

Osian BJP MLA Bhairaram Seoul: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मिली जीत के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. हर दूसरे-तीसरे दिन कोई ना कोई भाजपा विधायक अधिकारियों को हड़काते हुए नजर आते हैं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. अब ताजा मामला जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां के भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने अपने क्षेत्र के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. दरअसल भैराराम सियोल तिंवरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को चेतावनी देते दिख रहे हैं. विधायक ने अधिकारियों से कहा यहां ऐसे नहीं चलेगा हाथों हाथ सस्पेंड करूंगा.

पुरानी सरकार गई, काम का तरीका बदलोः सियोल

विधायक भैराराम सियोल ने जन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं होने पर अधिकारियों और अफसर पर गुस्सा निकाला. सियोल ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि ओसियां की जनता की पीड़ा भैराराम सियोल की पीड़ा है, जिसे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. अब ऐसे नहीं चलेगा हाथों-हाथ सस्पेंड कर दूंगा. पुरानी सरकार गई, उसे टाटा-बाय-बाय बोलों. नई सरकार का वेलकम करो. काम का तरीका बदलो. नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी. 

Advertisement

दरअसल विधायक विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजन में अव्यवस्था को देखकर भी नाराज हुए थे. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जब आप सबको कार्यक्रम का पता था तो पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त क्यों नहीं की. विधायक सियोल ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतीराम पूनिया को बोला कि जितने भी बीएलओ ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके वोटर लिस्ट से नाम हटाया तो उन पर कार्यवाही की जाए. वहीं ग्राम सेवक चुनाराम को हमेशा ग्राम पंचायत का ऑफिस खुला रख लोगों के काम करने के निर्देश दिए. 

Advertisement

ग्राम पंचायत का काम नहीं रुकना चाहिएः भाजपा विधायक

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मेरा स्वागत के लिए कोई भी सरकारी अधिकारी मेरे घर पर साफा व माला लेकर नहीं आए. मेरा स्वागत ओसियां की जनता का काम करोगे तो जनता अपने आप करेगी. विधायक भैराराम सियोल ने विकास अधिकारी से भी कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी ग्राम पंचायत का काम नहीं रुकना चाहिए.

Advertisement

दरअसल ओसियां विधायक भैराराम सियोल विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान तिवरी के बाना का बास में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. तब ग्राम वासियों ने विधायक भैराराम सियोल से अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अवगत कराया इसके बाद विधायक अधिकारियों को हिदायत देते नजर आए.

यह भी पढ़ें - राज बदल गया है सुधर जाओ या कोई और जगह देख लो... BJP विधायक की यह चेतावनी बेअसर, कर्मियों की मनमानी जारी