जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कॉर्पियो गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर; मौत

राजस्थान में जोधपुर जिले के ओसियां इलाके में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से अजय विश्नोई नामक युवक की मौत हो गई. मृतक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में कार्यरत था और पेट्रोलिंग के लिए जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टक्कर के बाद पलटी हुई गाड़ी.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश हर रोज सड़क हादसों में कई लोगों की जान जाती है. हाल ही आई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान अब सड़क हादसों में चौथे नंबर पर आ गया है. वहीं अब प्रदेश के जोधपुर जिले से एक सड़क एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जहां ओसियां इलाके में एक युवक को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. 

स्कॉर्पियो गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर

रविवार सुबह हुए इस सड़क हादसे मृतक के भाई ने भोजासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका भाई जिओ टावर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में कार्यरत था.

रविवार को वह पेट्रोलिंग के लिए जा रहा था. जिसको श्री लक्ष्मण नगर के पास में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में उसके भाई अजय विश्नोई निवासी नोखड़ा चारणान की मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू कर दी जांच 

पुलिस ने अनुसार मृतक के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और स्कॉर्पियो वाहन चालक के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है. जल्द ही वाहन को डिटेन करके अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढे-

भारत ने 12 साल बाद फिर जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

जयपुर: 5 करोड़ कैश, 6 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी; इनकम टैक्स की रेड में कारोबारी के पास मिला 'खजाना'

Advertisement

उदयपुर: दिनदहाड़े युवक की हत्या, महिला के साथ लिव-इन में रहता था; मर्डर कर भागता आरोपी कैमरे में कैद

राजस्थान: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक और टाइगर की मौत, 2 साल में 16 बाघों की गई जान