
Udaipur Murder Case: राजस्थान में दिनदहाड़े एक युवक के हत्या की खबर सामने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह मामला उदयपुर जिले का है जहां हिरण मगरी थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद भागते हत्यारे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें डिम्पल नाम की महिला और एक पुरुष वहां से भागते हुए नजर आ रहे थे. आसपास के लोगों ने बताया कि भागते युवक के हाथ खून से सने थे. बता दे कि जिस युवक का मर्डर हुआ है वह डिम्पल नाम की युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) में रह थे. दोनों ही प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग का कार्य करते थे.
उदयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी की भागते हुए तस्वीर CCTV में कैद हो गई.#Udaipur | #CCTV pic.twitter.com/goiXS7gqLr
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 9, 2025
हत्या के बाद महिला और हत्यारा दोनों भागे
यह घटना रविवार दोपहर की हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पारेरियां की मादड़ी की है. मृतक की पहचान डूंगरपुर के रहने वाले 30 साल के जितेंद्र मीणा के रूप में हुई है. थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. घटना के बाद हत्यारा युवक और जितेंद्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला दोनों मौके से भाग जाते है. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
आरोपी पीठ पर चाकू से कई बार किया हमला
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक जितेंद्र और डिंपल यहां किराए के मकान में पिछले 5 महीने से रह रहे थे. एसआई करनाराम ने बताया कि जितेंद्र उदयपुर शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर था. वारदात के दौरान जितेंद्र और डिंपल साथ में ही थे. इस दौरान हमलावर अचानक कमरे में आया और जितेंद्र की पीठ पर चाकू से करीब 6 बार हमला करके हत्या कर दी. आरोपी ने इस वारदात को 3 मिनट में ही अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: घर में घुसकर अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या, दीवार फांदकर घुसे हमलावर