विज्ञापन

जोधपुर में जल्द तैयार होगा 'वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन', महाप्रबंधक के निर्देश- डेडलाइन पर खत्म हो काम

Rajasthan news: उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ शर्मा ने जोधपुर रेल मंडल का दौरा किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन के नए भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

जोधपुर में जल्द तैयार होगा 'वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन', महाप्रबंधक के निर्देश- डेडलाइन पर खत्म हो काम

Jodhpur railway station: जोधपुर में 500 करोड़ रुपए की लागत से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है. यह स्टेशन भविष्य में जोधपुर की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा संगम होगा. इस नए प्रोजेक्ट में रूफ प्लाजा (कन्कोर्स), अलग डिपार्चर हॉल और मल्टी-लेवल कार पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी. कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ शर्मा ने जोधपुर रेल मंडल का दौरा किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन के नए भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निर्माण स्थल का जायजा लेने के दौरान संबंधित अधिकारियों को कार्य समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

इन चुनौतियों को भी किया पार

हालांकि इस दौरान चुनौती भी कम नहीं थी. लेकिन भवन में पानी और सीवर लाइनों की शिफ्टिंग जैसे जटिल कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. इससे अब मुख्य ढांचे के निर्माण में तेजी आएगी. महाप्रबंधक ने बताया कि ​भगत की कोठी (BGKT) में वंदे भारत का सबसे आधुनिक डिपो भी बन रहा है. यह डिपो भारत का पहला ऐसा ट्रेनसेट डिपो होगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. यहां 660 मीटर की कवर्ड लाइनें बनाई जा रही हैं, जहां वंदे भारत और आगामी स्लीपर कोच वाली ट्रेनों का रखरखाव होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

ये हैं ​भविष्य की योजनाएं

जोधपुर में ट्रेनों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए रेलवे अब बाईपास के लिए नई लाइन के अलाइनमेंट पर भी विचार कर रहा है. इससे मालगाड़ियों को मुख्य स्टेशन से गुजारे बिना निकाला जा सकेगा, जिससे यात्री ट्रेनों के संचालन में और सुधार होगा. महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि सुविधाओं में हो रहा यह बदलाव यात्रियों के लिए बेहतर और सुगम सफर सुनिश्चित करेगा.

यह भी पढ़ेंः "पर्दा हटेगा, तभी वोट पड़ेगा", इलेक्शन कमीशन के निर्देश- महिला चेहरा ढककर नहीं कर पाएंगी मतदान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close