विज्ञापन

Sikar News: सीकर को संभाग को नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग, लोगों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन 

पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर को नीमकाथाना की जनता काला दिवस मनाएगी जिसमें व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है.

Sikar News: सीकर को संभाग को नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग, लोगों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन 
टायर जलाकर किया विरोध

District Neemkathana: नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाल करने की मांग को लेकर युवाओं ने आज नीमकाथाना जिला अस्पताल के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नीमकाथाना जिला हटाने की 1 साल पूरे होने पर कल 28 दिसंबर को काला दिवस मनाया जाएगा.

विरोध में नीमकाथाना के संपूर्ण बाजार पूरे तरीके से बंद रखे जाएंगे. बंद का सभी व्यापारी संगठनों सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी ने समर्थन दिया है. पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़ ने बताया कि सरकार ने एक साल पहले नीमकाथाना जिले को हटाया था,

''जिला बहाल करना पड़ेगा, जनता जाग चुकी है''

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सरकार को राजस्व नीमकाथाना से जाता है अगर नीमकाथाना जिले को बहाल नहीं किया गया तो सरकार को जाने वाला राजस्व यहां से बंद कर दिया जाएगा. शशिपाल भाकर ने बताया कि सरकार को नीमकाथाना जिला बहाल करना पड़ेगा, जनता जाग चुकी है.

पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर को नीमकाथाना की जनता काला दिवस मनाएगी जिसमें व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है. 28 दिसंबर को शहर के बाजार बंद रहेंगे और खेतड़ी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर महेंद्र बिरजानिया, बसंत यादव, राजपाल डोई, उमेश दिवाच सहित कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- नए साल में खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, होगा धार्मिक नगरी के रूप में विकास

राजस्थान में 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रात 12 बजे से बंद, कर्मचारी यूनियन ने किया बहिष्कार का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close