Udaipur Files: "कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म रिलीज हुई तो कई लोगों की जमीन खिसकेगी", जोगाराम पटेल का गहलोत पर भी निशाना

Jogaram Patel: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "कांग्रेस नेता डोटासरा ही कहते कि भजनलाल सरकार पूरे पांच साल चलेगी."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jogaram Patel on Kanhaiyalal murder udaipur: NDTV राजस्थान के 'इमर्जिंग बिजनेस कार्यक्रम-2025' में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल पहुंचे. उन्होंने बताया कि रोजगार और किसान सम्मान निधि बढ़ाकर प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर किया है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस होटलों तक ही घूमती फिरती रही. हमने कांग्रेस द्वारा लागू की गई किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा, "गहलोत सरकार ने हमारा प्रदेश का पानी दे दिया, हमें क्या मिला. जबकि भजनलाल सरकार बड़ी बड़ी रिफाइनरी लगाकर रोजगार के अवसर ला रही है. जल्द ही जोजरी नदी में निर्मल जल भी दिखेगा. इसके लिए प्रदेश स्तर पर काम हो रहा है."

5 साल बनाम डेढ़ साल के कामकाज पर बहस को चुनौती 

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "कांग्रेस नेता डोटासरा ही कहते कि भजनलाल सरकार पूरे पांच साल चलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अपने 5 साल और हमारे डेढ़ वर्ष के कार्यों पर बहस कर लें. उन्होंने अपने ही पूर्व उप मुख्यमंत्री (पायलट) और प्रदेशाध्यक्ष को क्या-क्या कहा, उस पर गहलोत कुछ कहेंगे?"

Advertisement
Advertisement

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर भी बोले मंत्री

इस दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर बोलते हुए कहा, "यह हत्याकांड गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुआ, जो नहीं होना चाहिए था. गहलोत सरकार विफल थी और मुझे विश्वास है कि इसका ट्रायल पूरा होने के बाद दोषियों को सख्त सजा मिलेगी. जहां तक फिल्म का विषय चल रहा है, मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जिस दिन फिल्म रिलीज होगी, उस दिन कई लोगों की जमीन खिसक जाएगी."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "कांग्रेस ने आखिरी साल में घोषणाएं कीं, इसलिए हारी", अविनाश गहलोत बोले- गहलोत सरकार रिपीट होती, अगर..

'इंदिरा गांधी को दादी कहने के लिए कांग्रेस को मुझे Thank You बोलना चाहिए', NDTV कॉनक्लेव में बोले गहलोत