
Avinsha Gehlot comment on Congress: राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने लगातार लोगों से झूठे वादे किए. जोधपुर में NDTV राजस्थान के इमर्जिंग बिजनेस कॉनक्लेव में उन्होंने कहा, "झूठे वादे कर वे सत्ता में तो आ गए, लेकिन वादे पूरे नहीं करने पर जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया. उन्हें पता था कि वे दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे." अविनाश गहलोत ने बताया कि कांग्रेस ने धरातल पर काम नहीं किया. यही वजह था कि वो सत्ता में दोबारा नहीं आए. 4 साल काम नहीं करने के बाद पिछली सरकार में 1 साल में बहुत सारी घोषणाएं की, जिसका बोझ आने वाली सरकार पर आया. कांग्रेस ने अंतिम वर्ष में जो निर्णय लिए, जिसका फायदा जनता को नहीं मिला.
हमने कांग्रेस की घोषणाओं को पूरा किया
कैबिनेट मंत्री ने कहा, "उनकी घोषणाओं को हमने पूरा किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इसे पूरा किया गया. सिर्फ घोषणाओं के दम पर सरकारें दोबारा सत्ता में आ पाती तो राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करती. लेकिन ऐसा नहीं होता. घोषणाओं को पूरा करने के वादे पर हमेशा वह मुखर गए और पीछे हो गए."
कांग्रेस ने राजस्थान को जातियों में बांटा
उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए हमारी सरकार हमेशा तत्पर है. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में जातियों को बांटने का काम किया. साथ ही प्रदेश में आने वाली सरकार पर बोझ बढ़ाने का काम भी किया. इसी के चलते कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी थी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम हर घोषणा को पूरा करने का काम कर रहे हैं.
#NDTVEmergingBusinessConclave | 'कांग्रेस के राज में कुर्सी का खेल चलता रहा...' : एमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में बोले राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत #JodhpurChapter | @harsha_ndtv pic.twitter.com/vWlhttYlmV
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 19, 2025
यह भी पढ़ेंः "अपने दिमाग के सर्किट को खोलकर समझना चाहिए", बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का विपक्ष को कड़ा संदेश