Jodhpur News: राजस्थान की नई भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. अब सिर्फ विभागों का आवंटन होना बाकी है. बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले जोधपुर की लूणी विधानसभा से विधायक जोगाराम पटेल पहली बार कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे.
यहां उनका भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी की ओर से इनका स्वागत किया गया. जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी.
जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान की नई सरकार ने 100 दिन के विजन को लेकर कार्य आरम्भ कर दिया है. राजस्थान में 'हम सबका साथ सबका विकास' की भावना के साथ आगे बढ़कर कार्य करेंगे. पटेल ने कहा कि आज पहली बार आपके सामने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी बात रख रहा हूं.
प्रदेश की जनता कांग्रेस की कुरीतियों, वादा खिलाफी, किसानों और विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी, जंगल राज और बहन बेटियों के साथ अत्याचार से त्रस्त हो चुकी थी.
जोधपुर के सरदारपुर से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने शासन के अंतिम 6 महीना में जो घोषणा की वह कोई भी घोषणा वित्त पोषित नहीं थी. इसी कारण जनता को भी कहीं ना कहीं लगा कि साढ़े 4 साल तक तो सरकार ने ऐसी कोई घोषणाएं नहीं की लेकिन अपने शासन के अंतिम सफर में जब उनको लगा यह हमारा अंतिम सफर है. वहीं इस अंतिम सफर में जनमानस हमारे साथ नहीं है तो उन्होंने घोषणाओं की छड़ी लगा दी.
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने 100 दिन के विजन को लेकर जोधपुर जिले से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि जोधपुर जिला पश्चिमी भारत का द्वार है. साथ ही यह सीमावर्ती जिला भी है. इस सीमावर्ती जिले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष निगाहें हैं. विशेष रूप से जोधपुर जिले में लूणी और जोजरी नदी को लेकर विशेष फोकस है. औद्योगिक क्षेत्र का विकास और किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं हो उसको लेकर भी विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़े: राजस्थान में कौन हैं सबसे अमीर और पढ़े लिखे मंत्री, देखें मंत्रियों की संपत्ति और शिक्षा का पूरा ब्योरा