विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में कौन हैं सबसे अमीर और पढ़े लिखे मंत्री, देखें मंत्रियों की संपत्ति और शिक्षा का पूरा ब्योरा

राजस्थान के मंत्रिमंडल में सभी मंत्री करोड़पति हैं. वहीं, किसकी संपत्ति सबसे अधिक है और कौन इनकम और शिक्षा में सबसे आगे हैं जान लीजिए.

Read Time: 3 min
राजस्थान में कौन हैं सबसे अमीर और पढ़े लिखे मंत्री, देखें मंत्रियों की संपत्ति और शिक्षा का पूरा ब्योरा
राजस्थान में संपत्ति और शिक्षा में कौन मंत्री है सबसे आगे.

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी 25 मंत्री करोड़पति हैं. हालांकि, सबसे अमीर मंत्री के मामले में जोधपुर के लोहवत विधानसभा से विधायक गजेंद्र सिंह है. इसके पास सबसे अधिक संपत्ति है. जबकि कोई देनदारी नहीं है. गजेंद्र सिंह इनकम के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं, सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री की बात करें तो वह उदयपुर के जालोढ़ विधायक बाबूलाल खराड़ी हैं. इनकी इनकम भी सबसे कम है.

सीएम डिप्टी सीएम की संपत्ति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms, ADR) के मुताबिक, सबसे ज्यादा इनकम डिप्टी सीएम दीया कुमारी है. उनकी इनकम 2 करोड़ है. जबकि उनकी कुल संपत्ति 19 करोड़ है. जबकि उनकी देनदारी शून्य है. 

सीएम भजन लाल शर्मा की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ है जबकि 46 लाख रुपये देनदारी है. वहीं उनकी इनकम की बात करें तो उनकी आय 6 लाख रुपये है. 

डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपये हैं. जबकि उनकी देनदारी 98 लाख है. वहीं, बैरवा की इनकम 16 लाख रुपये हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले टॉप 5 मंत्री

सबसे ज्यादा संपत्ति के मामले में गजेंद्र सिंह है. उनकी संपत्ति 29 करोड़ है. इसके बाद केके बिश्नोई 21 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर दीया कुमारी है जिनके पास 19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चौथे स्थान पर कन्हैया लाल है जिनके पास 15 करोड़ की संपत्ति है. वहीं पांचवें स्थान पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ है जिनके पास 14 करोड़ की कुल संपत्ति है.

शिक्षा के मामले में मंत्रियों की स्थिति

राजस्थान के 25 मंत्रियों में से 18 मंत्री ग्रेजुएट है. जबकि 3 मंत्रियों ने डिप्लोमा किया है. वहीं दो मंत्री डॉक्टरेट की उपाधि भी धारण कर चुके हैं. हालांकि 4 मंत्री ऐसे हैं जिनकी शिक्षा 7वीं से लेकर 12वीं तक की है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मंत्रियों को विभाग बंटवारे की तारीख तय! इस एक पेंच की वजह से हो रही देरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close