विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 18, 2023

राजस्थान चुनावः कोटा पहुंचे जेपी नड्डा, संभाग की 17 सीटों के लिए कार्यकर्ताओं संग कर रहे मंथन

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कोटा में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन कर रहे हैं. नड्डा कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों पर स्थानीय नेताओं के साथ रायशुमारी कर रहे हैं.

Read Time: 2 min
राजस्थान चुनावः कोटा पहुंचे जेपी नड्डा, संभाग की 17 सीटों के लिए कार्यकर्ताओं संग कर रहे मंथन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
कोटा/बूंदी:

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टिया मतदाताओं के लुभाने में लगी हुई हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) आज कोटा पहुंचे हैं. कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों पर स्थानीय नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने पहले कोटा और बूंदी जिले के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक में शामिल रहे पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी भी मौजूद रहे. बैठक में भाजपा की जीत के लिए रणनीति पर चर्चा हुई.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोटा के डीसीएम रोड पर स्थित एक निज़ी होटल में बैठक कर रहे हैं. बैठक में झालावाड़ और बारां जिले से सूचीबद्ध पदाधिकारी उपस्थित है. बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, मोतीलाल मीणा सहित अन्य नेता मौजूद है. 

भाजपा को फिर से सत्ता में लाना लक्ष्य

बैठक के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा कोटा संभाग में मजबूत है. यहां की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाना चाहती है. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. जेपी नड्डा के कोटा दौरे से भाजपा में चुनावी जोश बढ़ गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं में जीत का विश्वास बढ़ गया है.

मुख्य बिंदु:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोटा पहुंचे.
कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों पर चुनावी रणनीति पर मंथन किया.
पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी भी बैठक में शामिल हुए.
भाजपा कोटा संभाग में जीत के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी पार्टियां बिगाड़ेंगी बड़ी पार्टियों का खेल, जानें इस चुनाव में क्या होगी उनकी भूमिका?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close