Rajasthan News: सीकर के श्रीमाधोपुर में एसीबी ने बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता (JEN) संदीप द्विवेदी को ₹2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जेईएन ने सोलर मीटर जारी करने के बदले घूस मांगी थी. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
धानमंत्री घर सूर्य योजना में रिश्वत की मांग
एएसपी विजय कुमार के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एसीबी सीकर कार्यालय में रिपोर्ट दी थी कि जेईएन प्रधानमंत्री घर सूर्य योजना के अंतर्गत मीटर लगाने की एवज में 2,500 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई. एसीबी की तय योजना के तहत शिकायतकर्ता गुरुवार को बस्सी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचा और आरोपी जेईएन को 2,500 रुपये दिए. जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, मौके पर मौजूद एसीबी टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया.
विद्युत विभाग में हड़कंप
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संदीप द्विवेदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले भी किसी से इस तरह की अवैध वसूली की है या नहीं. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. एसीबी की इस कार्रवाई से श्रीमाधोपुर व विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है. आमजन में भी इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- अमायरा के साथ कूदने से ठीक पहले क्या हुआ था? पिता ने क्लास का CCTV वीडियो देखने के बाद बताई कहानी - Exclusive
LIVE TV