विज्ञापन

Kailadevi Lakkhi Mela: कैलादेवी लख्खी मेले के लिए चलाई जाएंगी 300 बसें, श्रद्धालुओं का आधा क‍िराया होगा माफ 

Kailadevi Lakkhi Mela: कैलादेवी लख्खी मेले के ल‍िए रोडवेज प्रशासन ने प्रदेश के 45 डिपो से 300 बसें चलाने का फैसला ल‍िया है. यात्र‍ियों से आधा क‍िराया ही ल‍िया जाएगा. 

Kailadevi Lakkhi Mela: कैलादेवी लख्खी मेले के लिए चलाई जाएंगी 300 बसें, श्रद्धालुओं का आधा क‍िराया होगा माफ 
करौली में कैलादेवी लख्खी मेले के ल‍िए 300 बसें चलाई जाएंगी. फाइल फोटो.

Kailadevi Lakkhi Mela: कैलादेवी चैत्र नवरात्रि मेला कल (26 मार्च) से शुरू होगा, जो 11 अप्रैल तक चलेगा. भक्तों की संख्या ज्यादा होती है, तो मेला को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस मेले में अलग-अलग राज्यों से लोग कैला माता मंदिर की चौखट पर मत्था टेकने के ल‍िए आते हैं. राज्य की अलग-अलग डिपो से बसें लगाई गई हैं. रोडवेज हिंडौन के चीफ मैनेजर संदीप सांखला ने बताया कि कैलादेवी मेले में इस बार प्रदेश से 45 डिपो रिजर्व की गई है, जिसमें प्रदेश से 300 बसें लगाई गई हैं. मंदिर आने वाले यात्रियों को क‍िराए में 50% की छूट दी गई है. 

इन जगहों से चलेंगी बसें

रोडवेज प्रशासन प्रदेश के 45 डिपो से 300 बसें चलाएगा. सबसे ज्यादा आगरा से 104 बसें चलाई जाएंंगी. धौलपुर से 44 बस, बाडी से 17 बस, हिंडौन रेलवे स्टेशन से 49 बस, करौली से 17 बस, गंगापुरस‍िटी से 30 बस, मेहंदीपुर बालाजी से 5 बस, हिंडौन बस स्टैंड से 10 बसें चलाई जाएंगी.   

पहले चरण में 79 बसें चलाई जाएंगी 

डिपो की बात की जाए तो विद्याधर नगर, टोंक, माधोपुर, जोधपुर, हिंडौन, कोटपुतली, हनुमानगढ़, खेतड़ी, सिरोही, शाहपुरा, सिरोही, सहित अन्य डिपों से बसें लगाई गई हैं. गंगापुर रेलवे स्टेशन एवं हिंडौन से प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में बसें उपलब्ध रहेंगी. पहले चरण में 79 बसें चलाई जाएंगी. बाकी की बसें 28 मार्च से सुचारू रूप से चलाई जाएंगी.

एक हजार से अध‍िक पुलि‍सकर्मी तैनात 

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.  मंदिर ट्रस्ट ने 350 निजी सुरक्षाकर्मी भी लगाए हैं. पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लि‍ए 305 सीसीटीवी लगाए गए हैं. मंदिर प्रबंधक विवेक द्विवेदी के अनुसार, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए 25 जल मंदिर स्थापित किए गए हैं. 50 स्काउट गाइड और रोवर स्वैच्छिक सेवाएं देंगे. मेला क्षेत्र में 160 शौचालय और 200 से अधिक सफाई कर्मी रहेंगे.

यह भी पढ़ें: जहरीले सांपों से राजस्‍थान के इस शख्स की है गहरी दोस्ती, क‍िरोड़ी लाल मीणा भी इसके फैन  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close